मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

कटनी: आबकारी विभाग और पुलिस ने अवैध शराब के ठिकानों पर की सयुंक्त कार्रवाई, कई लीटर अवैध शराब जब्त - कटनी

कटनी के करहैया ग्राम में आबकारी विभाग और पुलिस ने अवैध शराब के ठिकानों पर की सयुंक्त कार्रवाई, कई लीटर अवैध शराब जब्त, कई आरोपी गिरफ्तार

अवैध शराब जब्त

By

Published : Mar 31, 2019, 5:55 PM IST

कटनी। लोकसभा चुनाव को देखते हुए देशभर में चुनाव अचार संहिता लागू है. वहीं इसका उल्लंघन करने वालों पर प्रशासन और आबकारी अधिकारी लगातार कार्रवाई कर रहे हैं. इसी कड़ी में कटनी के करहैया ग्राम में बिक रही अवैध शराब के ठिकानों पर आबकारी बल एवं पुलिस बल कटनी ने संयुक्त रूप से कार्रवाई की और मौजूद अवैध शराब जब्त कर ली है. साथ ही मौके से सात आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया है.

दरअसल, रविवार सुबह पुलिस अधीक्षक कटनी एवं सहायक आबकारी आयुक्त कटनी के निर्देशन में आबकारी बल एवं पुलिस बल कटनी की संयुक्त टीम ने करहैया परिक्षेत्र में अवैध शराब के निर्माण स्थलों पर दबिश दी. जहां छापेमार कार्रवाई करते हुए वहां के घरों में रखी अवैध शराब व महुआ लहान को जब्त किया गया. पुलिस जानकारी के अनुसार अवैध शराब की सूचना मिलने के बाद यह कार्रवाई की गई.

अवैध शराब जब्त

इस दौरान 112 मटकों में कुल 5600 किलो महुआ लाहन एवं 50 लीटर हाथ भट्टी मदिरा बरामद किया गया है. इसके साथ ही मौके पर मौजूद सात आरोपियों को मौके से गिरफ्तार कर प्रकरण कायम किया गया. वहीं कार्रवाई के दौरान 2 लाख 80 हजार का महुआ लाहन एवं 7500 रूपए की अवैध शराब बरामद की गई है. बता दें कटनी जिले के कई जगहों पर अवैध शराब भट्टियां, अवैध पकरिया व सट्टा का कारोबार चल रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details