कटनी। जिले के बरखेड़ा गांव के ग्रामीणों ने लग्जरी कार से अवैध शराब की तस्करी कर रहे युवक को पकड़ पुलिस के हवाले किया है. पुलिस ने अवैध शराब को कार समेत जब्त कर लिया है. आरोपी को हिरासत में लेकर पुलिस आगे की पूछताछ कर रही है.
लग्जरी कार में बेची जा रही थी अवैध शराब, आरोपी रंगेहाथ गिरफ्तार - कटनी
बरखेड़ा गांव के ग्रामीणों ने लग्जरी कार से अवैध शराब की तस्करी कर रहे युवक को पकड़ पुलिस के हवाले किया है. आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर पुलिस आगे की कार्रवाई शुरु कर दी है.
बरखेड़ा गांव के लोगों का कहना है कि उनके आसपास के गांवों में अवैध शराब बेची जा रही है. ग्रामीणों का आरोप है कि उन्होंने मामले की कई बार जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन से शिकायत की लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है. लिहाजा शराब की तस्करी करने वाले आरोपी बेखौफ हैं, और लगातार अवैध तरीके से क्षेत्र में सराब बेच रहे हैं.
थाना प्रभारी रमेश कौरव ने बताया लग्जरी कार से 7 पेटी शराब बरामद की गई है. जब्त की गई शराब की कीमत 15 हजार रुपय है. फिलहाल आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर पुलिस आगे की कार्रवाई शुरु कर दी है.