कटनी। एक ओर शहर को स्वच्छता में नंबर वन बनाने के लिए नगर निगम दिन-रात काम करने की बात कह रहा है. तो दूसरी ओर शहर के कई इलाकों में लोग गंदगी के बीच जीने को मजबूर हैं, और नगर निगम कॉलोनी को अवैध बताकर अपनी जिम्मेदारियों से पल्ला झाड़ रहा है. निगम के इस रवैये से परेशान कटनी के बालाजी नगर नगर के लोग चंदा जोड़ खुद के लिए सुविधाएं जुटाने लगे हैं.
अवैधता के नाम पर नहीं मिलती सुविधा
इंदिरा गांधी वार्ड कटनी के बालाजी नगर में गंदे पानी की निकासी ना होने से सड़कों में कीचड़ हो गया है, मजबूरी में स्थानीय लोगों ने चंदा कर स्वयं से नाली का निर्माण प्रारंभ कराया हैय स्थानीय लोगों का कहना है कि बालाजी नगर में सड़क किनारे एक सैकड़ा मकान हैं. लोगों का कहना है कि कई बार आवेदन देने के बाद भी कलेक्टर, नगर निगम आयुक्त और जन प्रतिनिधियी कॉलोनी के वैध ना होने की बात कहकर मामला ठंडे बस्ते में डाल देते हैं.
निगम लेता है सारे कर