मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

सांसद विवेक तन्खा ने कटनी को दी ऑक्सीजन बैंक की सौगात, प्रदेश भर में 250 से अधिक कंसंट्रेटर कराए उपलब्ध - कटनी में ऑक्सीजन कंसंट्रेटर

करोना की तीसरी लहर को देखते हुए वरिष्ठ कांग्रेस नेता और राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा ने प्रदेश भर में 250 से अधिक ऑक्सीजन कंसंट्रेटरों की सौगात दी है. इसी कड़ी में कटनी जिले को 10 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मिले हैं.

mp vivek tankha
सांसद विवेक तन्खा

By

Published : Jul 30, 2021, 6:16 AM IST

कटनी। करोना की संभावित तीसरी लहर व जरूरतमंदों को ऑक्सीजन की कमी न हो और जिंदगी बचाई जा सके इस उद्देश्य से वरिष्ठ कांग्रेस नेता राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा ने कटनी को निःशुल्क ऑक्सीजन बैंक की सौगात दी है. इस बैंक के लिए विशेष सहयोग समाज सेवी अर्जुन जसूजा द्वारा किया गया है. आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक बड़वारा बसंत सिंह उपस्थित रहे.

कटनी को मिले 10 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर
एनएसयूआई जिला अध्यक्ष दिव्यांशु मिश्रा अंशु ने बताया कि पूर्व में कोरोना काल में ऑक्सीजन की भारी मारामारी देखने को मिली थी, जिसे गंभीरता पूर्वक लेते हुए विवेक तन्खा ने पूरे प्रदेश भर में 250 से अधिक ऑक्सीजन कंसंट्रेटर उपलब्ध कराएं हैं. इसी कड़ी में कटनी जिले को तन्खा ने 10 कंसंट्रेटर मिले हैं.

जरूरतमंदों के लिए की गई कंसंट्रेटर की व्यवस्था
युवा कांग्रेस एनएसयूआई ने बैंक में जरूरतमंदों के लिए ऑक्सीजन सिलेंडर की भी व्यवस्था की गई है. ऑक्सीजन बैग का संचालन युवा कांग्रेस एवं एनएसयूआई के युवा साथियों द्वारा किया जाएगा, जिसमें जरूरतमंद मरीजों तक कंसंट्रेटर और सिलेंडर पहुंचाया जाएगा. समिति द्वारा न्यूनतम एक पहचान पत्र एवं जिले के समस्त पत्रकार, डॉ. समाज सेवी संगठन जनप्रतिनिधि का संदर्भ पत्र के माध्यम से कंसंट्रेटर मरीजों को उपलब्ध कराए जाएंगे.

केंद्रीय मंत्री तोमर ने मुरैना भेजे 10 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, जिला प्रशासन को सौंपे गए

ऑक्सीजन बैक के शुभारंभ के दौरान मुख्य रूप से प्रदेश कांग्रेस सचिव विक्रम खमरिया, प्रदेश महिला कांग्रेस महासचिव रजनी सोनी, वरिष्ठ कांग्रेस नेता मोहन बत्रा, ब्लड डोनर्स महिला अध्यक्ष नेहा खंडेलवाल, महामंत्री राजा जगवानी कमल पांडे सहित अन्य कांग्रेसजन उपस्थित रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details