मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

Morena Agricultural Scientist Missing: चुनाव ड्यूटी के लिए निकले कृषि वैज्ञानिक लापता, अपहरण की आशंका, खोजबीन में जुटी पुलिस - Morena election officer missing

घर से चुनाव ड्यूटी के लिए निकले डॉ. संदीप सिंह अचानक लापता हो गए हैं.(Morena agricultural scientist missing) परिजन परेशान हैं, तो वहीं पुलिस हैरान है. शिकायत मिलने के बाद से पुलिस कृषि वैज्ञानिक को खोजने के लिए हर संभव प्रयास में जुटी है.

Morena Agricultural Scientist Missing
मुरैना कृषि वैज्ञानिक लापता

By

Published : Jul 13, 2022, 11:32 AM IST

मुरैना। घर से चुनाव ड्यूटी करने निकले कृषि वैज्ञानिक अचानक लापता हो गए. कृषि वैज्ञानिक के लापता होने से जिले में हड़कंप है. परिजनों ने गायब होने की सूचना सिविल लाइन थाने में दी है. (Morena election officer missing) पुलिस ने शिकायत मिलने पर कृषि वैज्ञानिक डॉ. संदीप सिंह की तलाश शुरू कर दी है. डॉ संदीप सिंह की ड्यूटी नगरीय निकाय चुनाव के दूसरे चरण में सेक्टर मजिस्ट्रेट के रूप में लगाई गई थी.

मुरैना कृषि अनुसंधान केंद्र में पदस्थ वैज्ञानिक लापता

बनाया गया था सेक्टर मजिस्ट्रेट: नगरीय निकाय चुनाव (Morena urban body election) के दूसरे चरण की मुरैना में 13 जुलाई यानी आज वोटिंग हो रही है. इसके लिए सभी अधिकारियों और कर्मचारियों की चुनाव में ड्यूटी लगाई गई है. मुरैना के कृषि अनुसंधान केंद्र में पदस्थ कृषि वैज्ञानिक डॉ. संदीप सिंह की ड्यूटी भी चुनाव में लगाई गई थी. वार्ड 35 का सेक्टर मजिस्ट्रेट उन्हें बनाया गया था. चुनाव में ड्यूटी करने के लिए ही संदीप सिंह सोमवार की शाम को अपने घर से निकले थे, लेकिन फिर घर वापस नहीं लौटे.

अपहरण की आशंका:डॉ. संदीप सिंह के परिवार में पत्नी के साथ उनकी दो बेटियां हैं. डॉ संदीप घर से हंसी खुशी माहौल में चुनाव ड्यूटी पर निकले, घर से जाने के बाद उनका मोबाईल फोन बंद हो गया. परिजनों ने उनके मोबाइल पर कई बार फोन किया लेकिन फोन लगातार बंद ही आया. परिजनों ने संदीप के अपहरण की आशंका जाहिर की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details