कटनी।शहरमें स्पा सेंटर्स (police raid on katni spa centers) की आड़ में खुलेआम देह व्यापार का धंधा चल रहा है. इसका खुलासा तब हुआ जब पुलिस ग्राहक के भेस में अलग-अलग सेंटर्स में पहुंची और कॉल गर्ल्स की डिमांड की. जैसे ही लड़कियां सेंटर्स में पहुंची, पुलिस ने तीन स्पा सेंटर पर छापेमारी कर जिस्मफरोशी के धंधे का भंड़ाफोड़ कर दिया. पुलिस ने 22 युवक-युवतियां को पकड़ा है. इन स्पा सेंटर में युवतियां ग्राहकों को मसाज के बहाने बुलाती थीं, जब ग्राहक अंदर आ जाते तो उन्हें देह व्यापार के लिए तैयार करती थीं और उनसे दो से तीन हजार रुपए में सेटिंग होती थी.
22 युवक-युवतियां पकड़ाए
पुलिस को स्पा सेंटरों में लंबे समय से असामाजिक गतिविधियों की जानकारी मिल रही थी. जिस पर पुलिस ने टीम गठित की और एक पुलिसकर्मी को ग्राहक बना कर स्पा सेंटर्स में भेजा. फर्जी ग्राहक का इशारा मिलते ही पुलिस ने मौके पर दबिश दी. जहां युवक-युवतियां संदिग्ध अवस्था में मिले. पुलिस की टीम ने आउला स्पा सेंटर से पांच युवक और पांच युवतियां, आवा स्पा सेंटर से पांच युवक और 4 युवतियां और ग्लैमर स्पा सेंटर से 3 युवतियों को पकड़ा है.