कटनी।जबलपुर लोकायुक्त पुलिस ने कटनी में छापेमार कार्रवाई की है. लोकायुक्त पुलिस ने ढीमरखेड़ा ब्लॉक के खाम्हा ग्राम पंचायत के सरपंच को रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया है. सरपंच ने गांव में ही रहने वाले एक व्यक्ति से चार लाख रुपए की रिश्वत की मांग की थी. इसकी शिकायत लोकायुक्त से की गई और फिर जैसे ही रिश्वत की पहली किश्त सरपंच ने ली, तभी लोकायुक्त ने उसे रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया.(Katni Sarpanch Taking Bribe)
50 हजार रुपए प्रति एकड़ के एवज में मांगी घूस:लोकायुक्त डीएसपी दिलीप झरवड़े ने बताया कि ढीमरखेड़ा जनपद पंचायत क्षेत्र के खाम्हा ग्राम पंचायत निवासी आलोक कुमार पिता श्रवण कुमार उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले में पीडब्ल्यूडी विभाग में क्लर्क है. करीब तीन साल पहले वह परिवार सहित कौशांबी में रहने लगा. खाम्हा गांव में उसकी पुस्तैनी जमीन है, और उसका घर भी बना हुआ. उसका आधार कार्ड भी खाम्हा गांव का है. कुछ दिन पहले आलोक की मां ने खाम्हा गांव स्थित अपनी आठ एकड़ जमीन बेची थी. इस पर ग्राम पंचायत सरपंच सुशील कुमार पाल प्रति एकड़ 50 हजार रुपए के हिसाब से 4 लाख रुपए की मांग कर रहा था. (Jabalpur Lokayukta Police)