कटनी।कृषि कार्य से जुड़े किसानों के लिए एक खुशखबरी है. कटनी जिले में सेब की खेती की शुरुआत हो चुकी है. कटनी जनपद पंचायत के ग्राम मदनपुर में रहने वाले किसान रमाशंकर कुशवाहा इसकी खेती कर रहे हैं. रमाशंकर कुशवाहा ने बिजली विभाग में ठेकेदार के अधीन मीटर लगाने की प्राइवेट नौकरी छोड़कर खेती की राह थामी है. किसान ने पहले तो कुछ साल तक धान और गेहूं की परंपरागत खेती की. वहीं दिसंबर 2019 में उन्होंने पहले बार सेब की खेती में हाथ आजमाया.
जम्मू से पौधे लाकर शुरू की सेब की खेती
पौधारोपण के 3 महीने बाद लॉकडाउन लग गया था. किसान रामाशंकर ने लॉकडाउन के डेढ़ साल के दौरान सेब के पौधों को तैयार करने में कड़ी मेहनत की. समय-समय पर उन्होंने कृषि विभाग के अधिकारियों से सलाह ली. अब किसान की बगिया में सूखे फलों की बहार है, तो ताजे फलों का स्वाद लेने शहर से नागरिक खेत तक पहुंच रहे हैं. यहां जमीन के छोटे से टुकड़े में सेब के 80, चीकू के पांच, नाशपाती के तीन और अनानास के 4 पौधे लगाए गए हैं. सेब में फल लगने के बाद स्थानीय वातावरण के प्रभाव के कारण कश्मीर की तुलना में फलों के रंग थोड़े अलग हैं, लेकिन ताजे फलों की मिठास ऐसी है कि कोई भी खिंचा चला आएगा.