कटनी। कटनी नगर निगम (Katni Mayor Election) महापौर पद पर अंततः निर्दलीय प्रत्याशी प्रीति संजीव सूरी ने फतेह हासिल कर ली है, उन्हें 8 राउंड में 5287 मतों से विजय हासिल हुई है. चुनाव परिणाम की गिनती की शुरुआत से ही प्रीति ने बढ़त बनाई हुई थी, 8 राउंड मे एक बार भी ऐसा कोई मौका नहीं आया, जब उन्हें निकटतम प्रत्याशी से मात खानी पडी हो.(katni independent candidate priti suri won)
कटनी निर्दलीय प्रत्याशी प्रीति संजीव सूरी जीतीं किसको कितने मिले वोट:पहले राउंड से मिली सफलता ने उन्हें महापौर बना दिया, प्रीति सूरी को कुल 45648 वोट मिले हैं, जबकि भाजपा प्रत्याशी ज्योति दीक्षित को 40361 मत और कांग्रेस की प्रत्याशी श्रेया खण्डेलवाल को 22067 वोट मिले हैं.
जनता का दिया धन्यवाद:प्रीति सूरी ने मीडिया के सवालों पर कहा कि "जनता ने मुझे अपना आशीर्वाद देकर विजयी बनाया है, मैं उनका साधुवाद और कटनी का चौमुखी विकास जनता के साथ मिलकर करुंगी."
Dewas MP Election Result 2022 : देवास नगर निगम पर BJP की ऐतिहासिक जीत, महापौर चुनाव में Congress को बड़े अंतर से हराया, 45 में से 32 वार्ड जीते
कौन हैं प्रीति संजीव सूरी: कटनी नगर निगम महापौर चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी और भाजपा की बागी प्रीति संजीव सूरी ने शानदार जीत हासिल की है, प्रीति ने भाजपा और कांग्रेस दोनों प्रत्याशियों को पीछे छोड़ते हुए एक तरफा जीत हासिल की. गौरतलब है कि इससे प्रीति भाजपा में ही थी, लेकिन टिकट ना मिलने के बाद उन्होंने पार्टी से बगावत कर ली और निर्दलीय चुनाव लड़ा.