कटनी। कटनी में एक बार फिर बीजेपी विधायक पर बुजुर्ग ने मारपीट का आरोप लगाया है. बीजेपी विधायक संजय पाठक पर पहले भी इस तरह के आरोप लगे हैं. कुछ दिन पहले रवि गुप्ता नाम के यूट्यूबर ने अपहरण कर विधायक पर मारपीट का आरोप लगाया था. संजय सतेन्द्र पाठक विजयराघवगढ़ से विधायक हैं और किसी न किसी वजह से वह हमेशा सुर्खियों में रहते हैं. इस बार हुए विवाद का मामला जमीन से जुड़ा होना बताया जा रहा है. आरोप है कि, रविवार की सुबह संजय पाठक और उसके साथी मदन मोहन चौबे वार्ड स्थित एक जमीन की बाउंड्री वॉल का निर्माण कराने पहुंचे थे. वहां पैतृक रूप से रहने वाले चौबे परिवार की जमीन पर सामाग्री गिराने को लेकर विवाद शुरू हुआ. चौबे परिवार का आरोप है कि, संजय पाठक ने अपने रसूख और पहुंच के दम पर 72 वर्षीय बुजुर्ग राजीव चौबे के साथ मारपीट की.
Katni MLA Marpit: फिर सुर्खियों में बीजेपी विधायक संजय पाठक, 72 वर्षीय बुजुर्ग के साथ मारपीट का लगा आरोप - विधायक संजय पाठक ने 72 वर्षीय बुजुर्ग को पीटा
कटनी के विजयराघवगढ़ से बीजेपी विधायक संजय सत्येंद्र पाठक पर 72 वर्षीय बुजुर्ग राजीव चौबे ने मारपीट का आरोप लगाया है. यह कोई पहला मामला नहीं है जब विधायक पर मारपीट का आरोप लगा हो, पहले भी कई मामलों को लेकर विधायक पाठक चर्चाओं में रहते हैं.
थाने में भी बुजुर्ग से मारपीट: आरोप है कि, सतेंद्र पाठक के कहने पर पुलिस राजीव चौबे को घसीटते हुए रंगनाथ थाने ले कर गई और थाने में भी उनके साथ मारपीट की गई. राजीव चौबे की तबीयत बिगड़ने के बाद पुलिस अपने वाहन से उन्हें जिला चिकित्सालय लेकर आई , जहां उन्हें भर्ती कर उपचार जारी है. हालांकि अभी तक पुलिस ने कोई मामला दर्ज नहीं किया है. वहीं इस मामले पर भाजपा विधायक संजय पाठक ने कहा कि, मेरा नाम अनावश्क लिया जा रहा जबकि इस पूरे मामले से मेरा कोई लेना देना नहीं है. रही बात मारपीट की, तो उन्होंने कहा लेबर और चौबे के बीच विवाद हुआ है. इस पर पुलिस ने अरेस्ट कर बाद में छोड़ दिया था, मेरे से कोई लेना देना नहीं है. इनका जमीनी विवाद आशीष पाठक के बीच का है, मेरे ऊपर जो भी आरोप लगे हैं वह निराधार हैं.