कटनी। जबलपुर लोकायुक्त पुलिस ने कटनी में नागरिक आपूर्ति निगम के जिला प्रभारी और लेखपाल को 60 हजार की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा है. आरोपियों ने कारोबारी से धान मिलिंग करने एवं परिवहन करने के 20 लाख रुपयों के बिल पास कराने के एवज में रिश्वत की मांग की थी. पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त जबलपुर ने माधवनगर निवासी शिकायतकर्ता ईश्वर रोहरा की शिकायत पर यह कार्रवाई की है.
काम के एवज में 2 लाख की रिश्वत मांगी: ईश्वर रोहरा कटनी जिले में राईस मिलिंग का काम करता है. कटनी के नागरिक आपूर्ति निगम कार्यालय में पदस्थ जिला प्रबंधक संजय सिंह और सहयोगी धीरज मिश्रा लेखपाल ने काम कराने के बदले दो लाख रुपयों की मांग की. ईश्वर ने इसकी शिकायत जबलपुर लोकायुक्त से की. जिसके बाद लोकायुक्त ने शिकायत की पड़ताल की फिर आरोपियों को रंगेहाथ पकड़ने के लिए ट्रैप तैयार किया.
योजना बनाकर पकड़ा रिश्वतखोर अधिकारी को: योजना के मुताबिक लोकायुक्त की टीम ने ईश्वर को पहली किस्त के तौर पर 60 हजार रुपये लेकर जिला अधिकारी के चेंबर में भेजा. जैसे ही ईश्वर ने पैसे दिये, तभी वहां लोकायुक्त की टीम आ गई और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. लोकायुक्त पुलिस ने भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत कार्रवाई की है. वहीं शिकायतकर्ता ईश्वर ने बताया कि पहले भी उससे पैसों की मांग की जा चुकी है.