कटनी। कुठला थाना अंतर्गत जबलपुर-मैहर बाईपास पर पुलिस ने ट्रक से ढाई करोड़ रुपये कीमत का गांजा जप्त किया है. मौके से ट्रक चालक और क्लीनर अंधेरे का फायदा उठाकर भाग खड़े हुए, जिनकी तलाश जारी है. ट्रक क्रमांक CG04-NK-4788 जबलपुर की तरफ से आ रहा था, होली के त्यौहार के मद्देनजर पुलिस एहतियातन पेट्रोलिंग कर रही थी. पेट्रोलिंग के दौरान ट्रक चालक पुलिस को देख कर घबरा गया और ट्रक की रफ्तार तेज कर दी.
कटनी में पुलिस ने ट्रक से पकड़ा 1170 क्विंटल गांजा पेट्रोलिंग टीम ने तीन करोड़ का गांजा पकड़ा
पेट्रोलिंग टीम द्वारा ट्रक का पीछा करने पर ट्रक चालक और क्लीनर अंधेरे का फायदा उठाते हुए ट्रक छोड़कर भाग निकले. ट्रक की तलाशी लेने पर उसमें सीमेंट की बोरियों के बीच गांजा मिला. पकड़ा गया गांजा 1170 क्विंटल है, जिसका बाजार मूल्य लगभग तीन करोड़ आंका जा रहा है. पुलिस अधीक्षक सुनील जैन ने बताया कि गांजा उड़ीसा से प्रयागराज ले जाया जा रहा था. उन्होंने बताया कि आरोपियों की लोकेशन ट्रेस हो गई है, जल्द ही वह पुलिस गिरफ्त में होंगे. इस पूरी कार्रवाई में मुख्य भूमिका निभा ने वाले आरक्षक को एसपी ने 5000 रुपये का नगद इनाम देने की घोषणा की है.
सीहोर में डॉ. भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा क्षतिग्रस्त, जांच करने पहुंची कांग्रेस समिति