मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

Indian Railways: मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ के रेल यात्रियों के लिए राहत भरी खबर, कोरोना काल से बंद लोकल ट्रेनों फिर से चलेंगी - अम्बिकापुर शहडोल एक्सप्रेस ट्रेन

रेलवे से सफर करने वाले यात्रियों के लिए राहत भरी खबर है. अब लोकल ट्रेनें भी पटरी पर दौड़ने लगेंगी. (Passenger trains start) लोकल ट्रेन का परिचालन बंद होने से यात्री एक्सप्रेस और मेल में सफर करते थे. (Indian Railways Local Train Start)

Indian Railways Local Train Start
भारतीय रेलवे लोकल ट्रेन शुरू

By

Published : Jul 19, 2022, 8:56 AM IST

अनूपपुर।मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ के लोगों के लिए राहत की खबर आई है. कोरोना काल से बंद अम्बिकापुर-शहडोल-अम्बिकापुर एक्सप्रेस और चिरिमिरी-अनूपपुर-चिरिमिरी पैसेंजर स्पेशल (Chirimiri Anuppur Passenger Special) गाड़ियों को दोबारा शुरू किया जा रहा है. (Indian Railways Local Train Start) इनमें अम्बिकापुर-शहडोल-अम्बिकापुर एक्सप्रेस (Ambikapur Shadol Ambikapur Express) को 25 जुलाई से और चिरिमिरी-अनूपपुर-चिरिमिरी पैसेंजर स्पेशल बना कर 26 जुलाई से चालू किया जा रहा है.

बुढ़ार होते हुए पहुंचेगी शहडोल: रेलवे अधिकारियों ने बताया कि अम्बिकापुर-शहडोल एक्सप्रेस गाड़ी संख्या 18756 का परिचालन 25 जुलाई से आगामी सूचना तक प्रतिदिन होगा, जो अम्बिकापुर से प्रात: 09 बजे छूटेगी तथा 09.16 बजे बिश्रामपुर, 09.35 बजे सुरजपुर, 10.03 बजे बैकुंठपुर, 11.15 बजे बिजुरी, 11.49 बजे कोतमा, दोपहर 12.45 बजे अनूपपुर, 1.07 बजे बुढ़ार होते हुए 1.30 बजे शहडोल स्टेशन पहुंचेगी. (Indian Railways Local Train Start)

Indian Railways: रतलाम में बाल-बाल बचीं कई जान, 2 कोच बेपटरी होकर 500 मीटर तक लुढ़के, देखें Video

पैसेंजर स्पेशल का परिचालन: वापसी में शहडोल-अम्बिकापुर एक्सप्रेस गाड़ी संख्या 18755 का परिचालन 25 जुलाई को शहडोल से दोपहर 2.30 बजे छूटेगी तथा 2.46 बजे बुढ़ार, 3.15 बजे अनूपपुर, 3.50 बजे कोतमा, 4.15 बजे बिजुरी, 5.25 बजे बैकुंठपुर रोड़, 6.07 बजे सुरजपुर रोड़, 6.52 बजे बिश्रामपुर होते हुए 9 बजे अम्बिकापुर स्टेशन पहुंचेगी. वहीं दूसरी गाड़ी चिरिमिरी-अनूपपुर पैसेंजर स्पेशल गाड़ी संख्या 08269 का परिचालन 26 जुलाई से आगामी सूचना तक प्रतिदिन किया जाएगा.

बिजुरी होते पहुंचेगी चिरिमिरी:यह गाड़ी चिरिमिरी से प्रात: 09 बजे से छूट कर 10.10 बजे बिजुरी, 10.35 बजे कोतमा होते हुये 11.30 बजे अनूपपुर स्टेशन पहुंचेगी. गाड़ी संख्या 08270 अनूपपुर-चिरिमिरी पैसेंजर स्पेशल का परिचालन 26 जुलाई को प्रारंभ होगी. जो शाम 6 बजे अनूपपुर से छूटकर 6.30 बजे कोतमा, 7 बजे बिजुरी होते हुए 8.45 बजे चिरिमिरी स्टेशन पहुंचेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details