कटनी।देश में कई ऐसे मंदिर हैं जो अपने अनोखे कारनामों के कारण प्रसिद्ध हैं. शहर के पास हड्डी जोड़ने वाले हनुमान जी का चमत्कारिक मंदिर हैं. जब डॉक्टर इलाज नहीं कर पाते तो इस मंदिर में पहुंचने के बाद चमत्कार हो जाता है. यहां ज्यादातर हड्डी टूटने के बाद भक्त पहुंचते हैं. भगवान का प्रसाद खाते हैं. प्रसाद खाने के बाद टूटी हुई हड्डी अपने आप जुड़ जाती है. ऐसे कई लोग हैं. जिनका सफल इलाज हुआ है. मंदिर में कई उदाहरण देखे गए हैं. जहां भक्तों की आंखों के सामने भगवान चमत्कार करते हैं. (Hanuman Jayanti 2022)
आंखों के सामने चमत्कार :कटनी से 35 किमी दूरी पर मोहास गांव में चमत्कारिक (Mohas Hanuman temple katni) मंदिर हनुमान मंदिर स्थित है. इस हनुमान मंदिर को लेकर ऐसी मान्यता है कि यहां आने और प्रसाद खाने से हड्डी से जुड़ी बीमारियां ठीक हो जाती हैं. देशभर से इस मंदिर में बड़ी संख्या में भक्त आते हैं. इस मंदिर के आगे बड़े-बड़े डॉक्टरों का इलाज फीका पड़ जाता है. यहां हड्डी टूटने के बाद भक्त भगवान का प्रसाद खाने आते हैं. भगवान का प्रसाद खाने के बाद टूटी हड्डी अपने आप जुड़ जाती हैं.
Hanuman Janmotsav 2022: हनुमान का अनोखा दरबार, जहां कागज पर लिखी अर्जी की सुनवाई करते हैं भगवान
सातों दिन मेले जैसा माहौल: मंदिर में स्ट्रेचर पर और एम्बुलेंस की लाइन लगी रहती है. हनुमान जी के प्रसाद में ऐसी दिव्य शक्ति हैं कि जो भक्त यहां आते हैं वह ठीक होकर मंदिर से जाते हैं. मंदिर में मंगलवार और शनिवार को विशेष पूजन होता है. लेकिन हफ्ते के सातों दिन यहां बड़ी संख्या में भक्तों की भीड़ लगी रहती है. सुबह से शाम तक मेले जैसा माहौल बना रहता है.