कटनी। शहर से 20 मीटर दूर बीना रेलखंड ट्रैक में दौड़ रही कोयले से लदी मालगाड़ी के डिब्बे में आग लग गई. इसके बाद आग को कटनी अग्निशामक सेवा दमकल कर्मियों के सहयोग से हरदुआ रेलवे स्टेशन पर गाड़ी रोककर बुझाया गया और सभी एहतियातो के निरीक्षण के बाद मालगाड़ी को आगे के लिए रवाना किया गया.
कोयले से भरी मालगाड़ी के डिब्बे में लगी आग
बीना रेलखंड ट्रैक में दौड़ रही कोयले से लदी मालगाड़ी के डिब्बे में आग लग गई. इसके बाद आग को कटनी अग्निशामक सेवा दमकल कर्मियों के सहयोग से हरदुआ रेलवे स्टेशन पर गाड़ी रोककर बुझाया गया
मौके पर ड्यूटी कर रहे डिप्टी एसएस राजीव रंजन ने बताया कि मालगाड़ी के 1 डिब्बे में उठते हुए धुंए की सूचना कटनी रेलवे स्टेशन के प्रबंधक को दूरभाष पर दी गई गई, सूचना पाते ही उक्त मालगाड़ी को हरदुआ रेलवे स्टेशन पर रोका गया, जहां रेलवे की दमकल की टीम आई और 2 घंटे की मशक्कत के बाद आग को बुझा लिया गया.
दमकल कर्मी ने बताया कि हरदुआ रेलवे स्टेशन से सूचना मिली थी कि मालगाड़ी के एक बोगी में आग लगी है. इस सूचना पर मौके पहुंचे हैं, बिजली सप्लाई होने के बाद आग पर काबू पाया गया.