मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

टॉर्चर के 36 घंटे: साहसी बेटी ने मनचले को सिखाया सबक - ट्रेन में युवती से छेड़छाड़

बेंगलुरु से एक युवती कटनी आ रही थी. ट्रेन में वो 36 घंटे तक बदमाशों की हरकतें सहती रही. पुलिस ने भी उसकी फरियाद नहीं सुनी. तब परिजनों के साथ मिलकर युवती ने बदमाशों की धुनाई कर दी. वीडियो वायरल होने के बाद परिजनों की शिकायत पर चार दिन बाद GRP ने केस दर्ज किया.

daughter beat up gundas
मनचले को सिखाया सबक

By

Published : Mar 24, 2021, 6:26 PM IST

कटनी । ट्रेन में सफर के दौरान महिलाओं से छेड़छाड़ करना एक युवक को भारी पड़ गया. महिला और उसके परिजनों ने युवक की जमकर धुनाई कर दी.

साहसी युवती ने बदमाशों को सिखाया सबक

कटनी में एक साहसी बेटी ने छेड़छाड़ कर रहे युवक को सबक सिखा दिया. इसका वीडियो सोशल मीडिया तक पहुंच गया. आरपीएफ और जीआरपी को इसकी भनक तक नहीं है . बाद में एक समाजसेवी के दखल के बाद जीआरपी थाने में मामला दर्ज हुआ.

साहसी बेटी ने मनचले को सिखाया सबक

टॉर्चर के 36 घंटे

जानकारी के अनुसार बेंगलुरु की एक युवती ट्रेन से कटनी आ रही थी. 20 मार्च को उसे सूचना मिली थी, कि पिता की तबीयत खराब है. वो युवती कटनी आने के लिए संघमित्रा एक्सप्रेस के जनरल कोच में बैठी. युवती के मुताबिक कुछ युवकों ने युवती को सीट दी. बाद में वे युवक ट्रेन में ही शराब और सिगरेट पीने लगे. सिगरेट का धुआं युवती के चेहरे में उड़ाने लगे. वे युवती की ओर इशारा कर अश्लील बातें करने लगे. युवती ने मामले की जानकारी फोन पर परिजनों को दी. युवती ने कहा कि उसने RPF से भी संपर्क किया. 182 नंबर पर शिकायत दर्ज कराने की बात कहकर युवती को टरका दिया गया. टोल फ्री नंबर पर शिकायत करने के बाद विजयवाड़ा में आरपीएफ स्टाफ भी पहुंचा. वो सिर्फ बदमाशों को समझाकर चले गए.

मदद के नाम पर RPF ने भी टरका दिया

युवती ने कहा, कि पुलिस के इस रवैया से वो और डर गई. घबराहट के कारण वो ना खाना खा सकी, ना पानी पी सकी. चार दिन बाद जब एक समाजसेवी को घटना की जानकारी लगी, तो उसने युवती के परिजनों से जानकारी ली . इसके बाद युवती और उसके परिजनों को लेकर जीआरपी थाने पहुंचे. शिकायत दर्ज करानी चाही तो पुलिस आनाकानी करती रही. आखिरकार पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया.

छेड़छाड़ से परेशान नाबालिग ने की आत्महत्या, मौके से मिला सुसाइड नोट

मनचले बेकाबू, सो रही है पुलिस!

RPF ने बताया कि सोशल मीडिया के माध्यम से उन्हें जानकारी मिली है. पीड़िता हमारे पास शिकायत करने नहीं आई . हमें लड़की का पता भी नहीं मिल रहा था. स्टेशन में मारपीट जैसी घटना हुई है, इसकी भी जानकारी नहीं है . शिकायत मिलती तो हम जरूर कार्रवाई करते .आज युवती की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है. आरोपियों की तलाश जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details