कटनी । ट्रेन में सफर के दौरान महिलाओं से छेड़छाड़ करना एक युवक को भारी पड़ गया. महिला और उसके परिजनों ने युवक की जमकर धुनाई कर दी.
साहसी युवती ने बदमाशों को सिखाया सबक
कटनी में एक साहसी बेटी ने छेड़छाड़ कर रहे युवक को सबक सिखा दिया. इसका वीडियो सोशल मीडिया तक पहुंच गया. आरपीएफ और जीआरपी को इसकी भनक तक नहीं है . बाद में एक समाजसेवी के दखल के बाद जीआरपी थाने में मामला दर्ज हुआ.
टॉर्चर के 36 घंटे
जानकारी के अनुसार बेंगलुरु की एक युवती ट्रेन से कटनी आ रही थी. 20 मार्च को उसे सूचना मिली थी, कि पिता की तबीयत खराब है. वो युवती कटनी आने के लिए संघमित्रा एक्सप्रेस के जनरल कोच में बैठी. युवती के मुताबिक कुछ युवकों ने युवती को सीट दी. बाद में वे युवक ट्रेन में ही शराब और सिगरेट पीने लगे. सिगरेट का धुआं युवती के चेहरे में उड़ाने लगे. वे युवती की ओर इशारा कर अश्लील बातें करने लगे. युवती ने मामले की जानकारी फोन पर परिजनों को दी. युवती ने कहा कि उसने RPF से भी संपर्क किया. 182 नंबर पर शिकायत दर्ज कराने की बात कहकर युवती को टरका दिया गया. टोल फ्री नंबर पर शिकायत करने के बाद विजयवाड़ा में आरपीएफ स्टाफ भी पहुंचा. वो सिर्फ बदमाशों को समझाकर चले गए.