कटनी। कोरोना का संकट अभी टला नहीं लेकिन दिवाली के मौके पर बाजार सजने लगे हैं. धनतेरस के दिन से दिवाली की शुरूआत हो गई है. इस अवसर कटनी के बाजारों में रौनक बढ़ गई है. स्थानीय बाजार में धनतेरस को लेकर स्थाई दुकानों के अलावा कई अस्थाई दुकानें सजने लगी है. कपड़े, बर्तन और ज्वेलरी के दुकानों पर भीड़ बढ़ने लगी है. दुकानदार ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए तरह-तरह की छूट और सेवा का ऑफर भी दे रहे हैं.
बाजार में बढ़ी मिट्टी के दीए की मांग
दीपावली पर लेकर चारों तरफ तैयारियों को करीब-करीब अंतिम रूप दिया जा रहा है. बाजार भी दिवाली से संबंधित वस्तुओं से पट गया है. साथ ही रंग बिरंगे बिजली के बल्बों से लेकर अन्य सजावटी सामानों की बहुतायत दिख रही है. खास बात यह कि इस बार मिट्टी के दीए पहले की अपेक्षा में ज्यादा नजर आ रहे हैं.