कटनी। ACC सीमेंट प्लांट में काम करने वाले कर्मचारियों ने अपनी मांगों को लेकर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है. कर्मचारियों का कहना है कि सीमेंट प्लांट के मैनेजमेंट के अड़ियल रवैये से वो परेशान हैं. कलेक्टर ने मामले की जांच के बाद कार्रवाई का भरोसा दिया है.
ACC सीमेंट फैक्ट्री में मैनेजमेंट और मजदूर क्यों हैं आमने-सामने ?
ACC सीमेंट प्लांट के मजदूरों का फैक्ट्री प्रबंधन के खिलाफ गुस्सा फूट पड़ा है. मजदूरों ने कलेक्टर को अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपते हुए मैनेजमेंट के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है.
इंटक यूनियन के सदस्य गुमान सिंह ने बताया कि ACC मैनेजमेंट और दूसरे यूनियन काम करने वाले कर्मचारियों को दबाना चाहते हैं. मैनेजमेंट पूरी तरह से तानाशाही पर उतर आया है, मजदूरों के हित में आवाज उठाने तक में बंदिश लगा रहा है. गुमान सिंह का कहना है कि इंटक यूनियन मजदूरों के हित की बात करता है. तो मैनेजमेंट मजदूरों के साथ मारपीट करता है. इंटक यूनियन ने कलेक्टर से मामले में हस्तक्षेप करने की मांग करते हुए श्रमिकों का हक दिलाने की मांग की है.
कलेक्टर पंकज जैन ने बताया कि इंटक संघ के साथ ACC कर्मचारियों ने ज्ञापन दिया है. इसके आलावा प्लांट के मैनेजर ने भी कर्मचारियों के खिलाफ शिकायत की है. दोनों पक्षों द्वारा दिए गए आवेदन जांच कराई जाएगी. मामले में जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.