मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

zomato ने अमित शुक्ला के खिलाफ पुलिस में दर्ज करवाई शिकायत, कार्रवाई की मांग - जोमैटो विवाद

zomato कंपनी के गैर हिंदु डिलेवरी बॉय से खाना न लेने वाले अमित शुक्ला के खिलाफ zomato ने पुलिस से शिकायत की है. पुलिस ने मामले की जांच करने और अमित शुक्ला द्वारा zomato को दिए सभी ऑर्डर की जांच करने की बात भी कही है.

जोमैटो ने पुलिस में की अमित शुक्ला की शिकायत

By

Published : Aug 2, 2019, 5:25 PM IST

जबलपुर।zomato के गैर हिंदु डिलेवरी बॉय से खाना न लिए जाने का मामला अब तूल पकड़ता नजर आ रहा है. zomato कंपनी ने डिलेवरी न लेने वाले अमित शुक्ला के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराते हुए zomato को दिए गए ऑर्डर और डिलेवरी रिकार्ड को पुलिस जांच में लेने की मांग की है. पुलिस ने मामले में जांच की बात कही है.

zomato ने अमित शुक्ला के खिलाफ पुलिस में दर्ज करवाई शिकायत

गैर हिंदु बॉय से डिलेवरी न लेने के बाद जब zomato ने जब अमित शुक्ला को उनका रिफंड वापस नहीं किया, तब अमित ने पूरे मामले की शिकायत पीएमओं को ट्वीट कर की थी. ट्वीट किए जाने के बाद यह मामला देशभर बड़ी खबरों में शामिल हो गया. मामले में zomato ने अमित शुक्ल की पुलिस में शिकायत करते हुए कहा है कि zomato कंपनी एकता और भाईचारा बनाए रखने के लिए किसी तरह का कोई भेदभाव नहीं करती है. इसलिए इस पूरे मामले की जांच की जाए.

zomato की शिकायत के बाद एसपी अमित सिंह का कहना है कि zomato कंपनी के महाकौशल रीजन के अधिकारी मनोज मुदग्ल ने जो शिकायत की है वह दिल्ली क्वार्टर की तरफ से की गई है. एसपी अमित सिंह ने मामले की जांच की जिम्मेदारी एडिशनल एसपी सौंपी है. उन्होंने कहा कि अमित शुक्ला द्वारा किए zomato को किए गए सभी ऑर्डर की भी जांच की जाएगी और पूरे मामले की जांच भी होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details