मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

प्रदेश के कई जिलों में चलाया जा रहा युवा मतदाता जागरूकता अभियान, जानें क्या है युवा वोटर्स की राय - नरसिंहगढ़

मध्यप्रदेश के कई जिलों में लोकसभा निर्वाचन के चौथे चरण के चुनाव 29 अप्रैल को होने है. इस चुनाव में जहां शहर के करीब 5 लाख युवा मतदाता जबलपुर के भविष्य का फैसला करेंगे, वहीं लगभग 55 हजार ऐसे वोटर्स जुड़े हैं जो पहली बार मतदान करेंगे.

युवा मतदाता जागरूकता अभियान

By

Published : Apr 27, 2019, 10:21 PM IST

जबलपुर। मध्यप्रदेश के कई जिलों में लोकसभा निर्वाचन के चौथे चरण के चुनाव 29 अप्रैल को होने है. वहीं इसमें जबलपुर लोकसभा सीट भी शामिल है. इस चुनाव में जहां शहर के करीब 5 लाख युवा मतदाता जबलपुर के भविष्य का फैसला करेंगे, वहीं लगभग 55 हजार ऐसे वोटर्स जुड़े हैं जो पहली बार मतदान करेंगे. इसी कड़ी में बीजेपी-कांग्रेस के प्रत्याशी इस बार युवा मतदाताओं को रिझाने में लगी है.

जबलपुर शहर में पीएम नरेंद्र मोदी का कामकाज करने का तरीका कई युवा मतदाताओं को प्रभावित किया है और उनका रुझान बीजेपी की ओर दिखाई भी दे रहा है. इसलिए नव मतदाता कार्यक्रम में बड़ी तादाद में युवा बीजेपी के कार्यक्रमों में जुट रहे हैं. उनका कहना है कि बीजेपी सरकार कामों से वे प्रभावित हैं. प्रधानमंत्री मोदी का व्यक्तित्व उन्हें अच्छा लगता है इसलिए वह मोदी को ही वोट करेंगे. इसके साथ ही प्रदेश में बेरोजगारी को लेकर भी युवाओं ने अपनी राय दी.

युवा मतदाता जागरूकता अभियान

रोजगार की कमी से जूझ रहा युवा मतदाता
22 साल का युवा मोनू ठाकुर एक निजी इंजीनियरिंग कॉलेज में थर्ड ईयर में पढ़ता है. लेकिन परिवार की जिम्मेदारी के चलते वह जबलपुर में सवारी ऑटो चलाता है. इंजीनियर होने के बाद भी सामान्य ड्राइवर की वेशभूषा में ऑटो चलाना उसकी मजबूरी है. लेकिन अभी कुछ दिन शासन के किसी कार्रवाई से उनके रोजगार पर भी असर पड़ रहा है. मोनू का कहना है कि वह अकेला नहीं है जो अच्छी शिक्षा पाने के बाद भी ऑटो चला रहा है बल्कि उसके जैसे सैकड़ों छात्र हैं जो पैसा कमाने के लिए कुछ भी करने को तैयार हैं.

'लोकतंत्र त्योहार हमारा वोट करेगा हरदा सारा'
हरदा जिले में लोकसभा चुनाव के लिए मतदाता प्रतिशत बढ़ाने जिला प्रशासन ने एक अनुठी पहल की है. जिले के महिला एवं बाल विकास विभाग में सहायक संचालक के पद पर पदस्थ डॉ राहुल दुबे द्वारा लिखा और उन्हीं के द्वारा गाया गीत "लोकतंत्र त्योहार हमारा वोट करेगा हरदा सारा" काफी लोकप्रिय हो रहा है. जिसे गलियों ओर मोहल्लों में रोजाना सुबह कचरा संग्रहित करने के लिए आने वाले नगर पालिका के वाहनों में बजाया जाता है. इसके माध्यम से मतदाताओं को मतदान में अधिक से अधिक संख्या में भागीदारी करने की अपील की जा रही है. जिला पंचायत सीईओ लोकेश कुमार जांगिड़ ने बताया कि यदि कोई भी शासकीय सेवक किसी भी विधा में माहिर हैं, तो निश्चित ही रचनात्मक कार्यों में उनका सहयोग लिया जाना चाहिए.

बूथ लेवल अवेयरनेस ग्रुप उन्मुक्तीकरण कार्याशाला का आयोजन
लोकसभा चुनाव के चलते नरसिहगढ़ जिले में मतदाता जागरुकता अभियान के लिए खण्ड स्तरीय बूथ लेवल अवेयरनेस ग्रुप उन्मुक्तीकरण कार्याशाला का आयोजन किया गया. जहां जिला पंचायत मुख्य कार्यापालन अधिकारी शेलैन्द्र सिहं सोलंकी और अनुविभागीय अधिकारी सिद्वार्थ जैन उपस्थित रहे. इस अवसर पर मतदान को प्रेरित करने के लिये जिले भर से आए स्कूलों के बच्चों ने नृत्य, संगीत, दिव्यांग मतदाताओं के लिये विशेष सुविधा नाटक का प्रर्दशन किया. इसके साथ ही मेंहदी प्रतियोगिता, रंगोली प्रतियोगिता, मंडना प्रतियोगिता आदि के माध्यम से मतदाताओं को जागरुक करने के लिए अनुरोध किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details