मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

Crime In Jabalpur: जबलपुर में चोर कहना बना जानलेवा, पुलिस ने तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार

Crime In Jabalpur: जबलपुर में चोर कहना एक युवक पर भारी पड़ गया. मामला मामूली कहानसुनी का था जो जानलेवा बन गया. पुलिस ने इस हत्याकांड़ का खुलासा करते हुए कहा कि हत्या के पीछे का कारण सिर्फ कमेंट करना था जो आरोपियों को नागरवार गुजरा. पुलिस ने बताया की सुमित नाम के युवक ने प्रिंस को चोर बोला था. जिसके बाद प्रिंस ने सुमित की हत्या अपने दोस्तों के साथ मिलकर कर दी. (Youth murdered for being called a thief in jabalpur)

Youth murdered for being called a thief
जबलपुर में चोर कहने पर हत्या

By

Published : Dec 18, 2021, 2:03 PM IST

जबलपुर।गढ़ा में चोर कहने पर एक युवक की हुई हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है (jabalpur police disclosed murder case). छत पर टहल रहे युवक यानी की सुमित की तीन युवकों ने चाकुओं से गोद कर हत्या कर दी थी. आरोपी प्रिंस ने चोर बोलने पर (Youth murdered for being called a thief in jabalpur) अपने दोस्तों के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया था. वहीं कुछ घंटे बाद ही पुलिस ने CCTV फुटेज के आधार पर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी सिर्फ पांच मिनट में घटना को अंजाम देकर मौके से फरार हो गए थे. आरोपियों के कब्जे से हमले में इस्तेमाल चाकू जब्त किया गया है.

हत्‍याकांड का ऐसे हुआ खुलासा

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ASP) गोपाल प्रसाद खांडेल ने जानकारी दी की सुमित गुप्ता ने प्रिंस को चोर बोला था, जिस पर प्रिंस ने अपने साथियों के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया. अनिकेत दहायत, सोमेश तिवारी, और प्रिंस श्रीवास्तव तीनों आरोपियों की उम्र 20 साल बताई जा रही है. वारदात को अंजाम देने के बाद तीनों आरोपी ट्रेन से भागने का प्रयास कर रहे थे, तभी पुलिस ने मदनमहल रेलवे स्टेशन पर घेराबंदी कर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.

ऐसे हुई थी सुमित की हत्या
सुमित गुप्ता जयंती काम्पलेक्स में मोबाइल के पार्टस बेचता था. वह दुकान बंद कर के घर गया और खाना खाकर अपने छत पर टहलने के लिए चला गया (man killed while walking on terrace in mp). कुछ देर बाद गालीगलौज की आवाज सुनाई दी, उसी बीच आरोपियों ने छत पर कूदकर घटना को अंजाम दे दिया. शोर शराबा होने के बाद सुमित के छोटे भाई ने उसे फोन लगाया, फोन नहीं उठाने के बाद जब शिवम ऊपर आया तो उसने सुमित को खून से लथपथ देखा. जिसके बाद शिवम ने पुलिस को इस बात की सूचना दी और सुमित को अस्पताल लाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत्य घोषित कर दिया.

Land Acquisition News: हे भगवान! कैसे छोड़ें जमीन, स्टांप शुल्क से भी कम मुआवजा दे रही सरकार

पुलिस की पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि तिलवारा थानान्तर्गत पान की दुकान में चोरी करने के आरोप में पुलिस ने प्रिंस और सोमेश को गिरफ्तार किया था. जिसके बाद से ही सुमित उसे चोर-चोर बुलाता था, इसी बात को लेकर प्रिंस ने घटना को अंजाम दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details