मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

W/DAY SPECIAL ईटीवी भारत पर मिलिए जबलपुर की पहली बॉडी बिल्डर गोल्ड मेडलिस्ट से - विश्व महिला दिवस

महिलाओं में भी बॉडी बिल्डिंग का क्रेज बढ़ रहा है. शहर की जिया ने हाल ही में इस कॉम्पिटिशन में गोल्ड जीता है. आइए सुनाते हैं इस विश्व महिला दिवस पर महिला बॉडी बिल्डर गंगा जिया चक्रवर्ती की कहानी. (jabalpur first woman body builder)

jabalpur first woman body builder
जबलपुर की पहली महिला बॉडी बिल्डर

By

Published : Mar 4, 2022, 9:58 PM IST

Updated : Mar 4, 2022, 10:48 PM IST

जबलपुर।भारत की महिलाएं अब पुरुषों के साथ कदम से कदम मिलाकर चल रही हैं, अभी तक भारत में महिलाओं को इस प्रोफेशन में कम ही देखा गया है, लेकिन अब महिलाएं भी पुरूषों की तरह ही बॉडी बिल्डिंग के कॉम्पिटिशन में उतर गईं हैं. इस "वर्ल्ड वुमन डे"(World Women Day) पर जबलपुर की एक महिला बॉडी बिल्डर से मिलिए जिनके अंदर अपने पैशन को लेकर बहुत जोश और जूनून भरा है, आइए ईटीवी भारत के जरिये आपको सुनाते हैं महिला बॉडी बिल्डर गंगा जिया चक्रवर्ती की कहानी.(Jabalpur body builder Jiya chakraborty)

जबलपुर की पहली महिला बॉडी बिल्डर

रोजाना इतने घण्टे जिम में समय बितातीं हैं जिया
महिला बॉडी बिल्डर जिया गंगा चक्रवर्ती ने हाल ही में महिला बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीता था (Jabalpur body builder Jiya chakraborty). जिया का अब अगला लक्ष्य प्रदेश और राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता पर है. जहां वह गोल्ड मेडल जीतकर न सिर्फ जबलपुर बल्कि प्रदेश का नाम भी रोशन करना चाहती है. जिया रोजाना सुबह 3 घण्टे और शाम को 3 घण्टे जिम में प्रैक्टिस कर रही हैं. जिया ने बताया कि अभी तक पुरुष बॉडी बिल्डिंग के कॉम्पिटिशन में रहे हैं, अब महिलाएं भी इस कॉम्पिटिशन का हिस्सा बन गईं हैं. जिया जबलपुर की पहली महिला बॉडी बिल्डर है जिसने इस प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीता है. जिया का कहना है कि आने वाले समय में हर तरफ बॉडी बिल्डिंग में महिलाओं का जलवा होगा ,क्योंकि अब महिलाएं पुरुषों से किसी क्षेत्र में पीछे नहीं है. (Increasing craziness of body building among womens)

इंडोनेशिया में झंडे गाड़ने के लिए तैयार MP की बेटी, दिखाएगी कंधे-बाजू का दम

कोच का जिया के बारे में क्या है कहना?
जिया चक्रवर्ती जिम में मेहनत कर रही हैं और उनके कोच उन्हें टिप्स देते हैं. जिया के कोच को उम्मीद है कि उसकी मेहनत जरूर रंग लाएगी, और उनके अंदर यह विश्वास है कि आने वाले दिनों में जिया प्रदेश का नाम रोशन करेंगी. वहीं अब जिया के साथ-साथ अन्य महिलाएं भी आगे आ रही हैं, जिया के कोच रोहित कहते है कि निश्चित रूप से जिया ने जिस तरह की मेहनत हाल के दिनों में की है, उसको देखते हुए कहा जा सकता है कि आने वाले समय में जिया कुछ ना कुछ जरुर हासिल करेंगी.

Last Updated : Mar 4, 2022, 10:48 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details