जबलपुर।मानवता की सेवा के कहने को तो कई पेशे हैं, लेकिन इसमें से खास पेशा है नर्स का. जो हमेशा बीमारी और मरीज के बीच एक ढाल बनकर खड़ी रहती है. आज वर्ल्ड नर्स डे पर, हम आपको ऐसी ही एक नर्स की कहानी बताने जा रहे हैं, जो पिछले 16 सालों से लगातार अपना फर्ज निभा रही हैं. सफेद एप्रिन पहने, बच्चों और महिलाओं का इलाज करती ये हैं सुप्रभा, जो पिछले 16 सालों से लगातार मानवता की सेवा में जुटी है. लेकिन चेहरे पर जरा सी भी शिकन नहीं, बल्कि काम करने का उत्साह दिन ब दिन और भी बढ़ता जा रहा है. सुप्रभा एएनएम नर्स हैं जिनकी डयूटी डिलेवरी सेक्शन में रहती है. ये अब तक 1500 से भी ज्यादा डिलेवरी करा चुकी हैं.
16 सालों से कर रही हैं ड्यूटी
जिंदगी और मौत के बीच झूलती जिदंगी को बचाना हो या फिर दुनिया में आए नन्हे बच्चों को अपने स्पर्ष से नया जीवन देना, ये काम सुप्रभा पिछले 16 सालों से बखूबी करती आ रही हैं. जिसकी तारीफ जबलपुर के पूरे स्वास्थ्य विभाग में होती है. कटनी जिले से अपने करियर की शुरुआत करने वाली सुप्रभा ने गांव में महिलाओं की नॉर्मल डिलेवरी कराने की मुहिम छेड़ रखी है. ताकि महिलाओं को स्वास्थ्य और जागरुक किया जा सके.