जबलपुर। देश के सबसे बड़े केंद्रीय सुरक्षा संस्थानों में शामिल जबलपुर की ऑर्डिनेंस फैक्ट्री खमरिया में कोविड-19 के दौर में कर्मचारियों और जीएम के बीच विरोध शुरु हो गया है. कोरोना के बीच जीएम रविकांत महेश्वरी ने तीन शिफ्ट में कर्मचारियों को बुलाया है. जिसका वे विरोध कर रहे हैं. कर्मचारियों का कहना है कि तीन शिफ्ट में काम करने से खतरा है. इसलिए अगर उनकी मांग नहीं मानी गई तो जीएम के खिलाफ प्रदर्शन होगा.
फैक्ट्री के कर्मचारी नेता अरुण दुबे ने बताया कि फैक्ट्री प्रबंधन ने तीन शिफ्ट में कर्मचारियों को बुलाया है. पहली शिफ्ट सुबह साढ़े 6 बजे से साढ़े तीन बजे तक है. जबकि दूसरी शिफ्ट डेढ़ बजे से रात साढ़े 10 बजे तक और तीसरी शिफ्ट रात साढ़े 10 से सुबह साढ़े 6 बजे तक लगाई जा रही है. यानि एक साथ फैक्ट्री में हर दिन 700 लोग पहुंचेंगे. ऐसे में फैक्ट्री में आते जाते भी भीड़ रहेगी और काम करते वक्त भी. जिससे सभी में डर का माहौल बना हुआ है.
कोविड-19 की गाइडलाइन का हो रहा उल्लंघन
अरुण दुबे ने कहा कि कोरोना की गाइडलाइन के अनुसार एक शिफ्ट के खत्म होने और दूसरी शिफ्ट के शुरू होने के बीच में कम से कम एक घंटे का समय होना चाहिए. ताकि फैक्ट्री को सेनिटाइज किया जा सके. लेकिन इस गाइडलाइन का फैक्ट्री में खुलेआम उल्लंघन हो रहा है. वर्तमान में महाप्रबंधक ऑर्डनेंस फैक्ट्री खमरिया आने के बाद से लगातार ट्रेड यूनियनों की साथा बर्बाद करने का षड्यंत्र भी रच रहे हैं. कर्मचारियों को ट्रेड यूनियन गतिविधियों से दूर करने की नीति भी बना रखी है.