जबलपुर। मदन महल थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए बिहार से तीन महिलाओं को मुक्त करवाया है. साथ ही उन्हें जबलपुर से बिहार ले जाकर शादी पार्टियों में अश्लील डांस करने के लिए मजबूर करने वालों को गिरफ्तार कर लिया है. दो अन्य आरोपी राम सागर और लव कुश कुमार अभी फरार बताए जा रहे हैं. इनकी पुलिस सरगर्मी से तलाश भी कर रही है. बंधक बनाई गई महिलाओं में से एक ने जबलपुर एसपी को कॉल किया था. एसपी की तत्परता से महिलाएं आरोपियों के चंगुल से छूट गईं.
नौकरी का झांसा देकर बिहार ले गए:जबलपुर एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा को एक पीड़ित महिला ने फोन पर जानकारी दी कि वह जबलपुर के मदन महल इलाके में रहती है. जबलपुर के ही शनि सोंधिया और निधि सोंधिया (पति-पत्नी) ने बिहार में अच्छी नौकरी दिलाने का झांसा दिया था. वह और अन्य दो महिलाएं पति-पत्नी की बातों में आ गईं. तीनों अन्य व्यक्ति पिंटू कुमार ठाकुर के साथ बिहार चली गईं. यहां पर शनि और निधि ने बिहार निवासी राम सागर और लवकुश कुमार को महिलाओ को सौंप दिया. आरोपी इन तीनों महिलाओं से शादी और पार्टियों में अश्लील डांस करवाते थे. इतना ही नहीं इन युवतियों को एक कमरे में बंधक बनाकर रखा जाता था.
चोरों के हौसले बुलंद! कुछ सेकेंड में ही बाइक ले उड़े, वाहन मालिक ने दर्ज कराई शिकायत