जबलपुर। मध्यप्रदेश में शराबबंदी (New Liquor Policy in MP) को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती अभियान चला रही हैं. उसका असर अब प्रदेश की महिलाओं पर भी दिखने लगा है. जबलपुर में काटंगा स्थित दुकान में महिलाओ नें शराब दुकान का विरोध करते हुए ताला जड़ दिया. साथ ही आबकारी विभाग को चेतावनी देते हुए कहा कि किसी भी कीमत पर शराब दुकान नहीं खुलने देंगे. खास बात यह रही कि विरोध करने वाली महिलाएं भाजपा की कार्यकर्ता हैं, जो शराब दुकान के विरोध में पिछले चार दिनों से धरने पर बैठी थीं.
आबकारी विभाग को चेताया:जबलपुर सहित पूरे प्रदेश में महिलाएं शराब के विरोध में आ गई हैं. इसकी शरुआत हुई थी राजधानी भोपाल से, जहां पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने शराब दुकान में घुसकर तोड़फोड़ की थी. जबलपुर में भी महिलाओं ने शराब दुकान के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया. महिलाओं का कहना था कि किसी भी कीमत पर शराब दुकान खुलने नहीं दी जाएगी.अगर दुकान खुलेगी तो उग्र आंदोलन करेंगे.