जबलपुर। जिले के हिनौता गांव में शॉर्ट सर्किट की वजह से गेहूं के खेत में आग लग गई. आग से 20 एकड़ में खड़ी फसल जल गई. फसल काटने वाला हार्वेस्टर भी आग में जल गया.
लाखों की फसल जलकर खाक
जबलपुर की हिनौता गांव में गेहूं की फसल काटने के लिए एक हार्वेस्टर चल रहा था. इसी दौरान पास के बिजली के खंभे में चिंगारियां निकलने लगी. चिंगारियां की वजह से खेत में खड़ी गेहूं की फसल में आग लग गई. देखते ही देखते आग पूरे खेत में फैल गई. खेत में ही फसल काटने वाले हार्वेस्टर तक आग पहुंच गई. देखते देखते हार्वेस्टर भी जल गया. आसपास के लोगों ने आग बुझाने की कोशिश की. तब तक गेहूं और हार्वेस्टर पूरी तरह जल चुके थे.