मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

मध्यप्रदेश हाई कोर्ट बार एसोसिएशन चुनाव के लिए मतदान, कल आएगा चुनाव परिणाम - बार एसोसिएशन चुनाव के लिए मतदान

मध्यप्रदेश हाई कोर्ट बार एसोसिएशन के परिणाम पर सभी की निगाहें लगी हैं. सोमवार को मतदान शांतिपूर्ण तरीके से चल रहा है. इसका परिणाम मंगलवार को आएगा. मतदान को लेकर वकीलों में खासा उत्साह देखा जा रहा है. (Voting for Bar Association election) (MP High Court Bar Association) (Bar Association election results tomorrow)

Voting for Bar Association election
हाई कोर्ट बार एसोसिएशन चुनाव के लिए मतदान

By

Published : Apr 25, 2022, 1:40 PM IST

जबलपुर। मध्यप्रदेश हाई कोर्ट बार एसोसिएशन के लिए सोमवार को मतदान जारी है. शाम 5 बजे तक मतदाता अपने मतों का प्रयोग कर सकते हैं. हाईकोर्ट बार एसोसिएशन चुनाव के लिए कुल 2714 वोटर मतदान कर रहे हैं. बता दें कि कुल 54 प्रत्याशी अलग-अलग पदों के लिए चुनाव में खड़े हुए हैं. मुख्य निर्वाचन अधिकारी एवं वरिष्ठ अधिवक्ता दिनेश उपाध्याय और उनकी टीम की निगरानी में शांतिपूर्ण ढंग से मतदान हो रहा है.

हाई कोर्ट बार एसोसिएशन चुनाव के लिए मतदान

सात पदों के लिए चुनाव :मध्यप्रदेश हाईकोर्ट बार में मतदान को लेकर वकीलों में हर्ष है. इसके परिणाम कल आएंगे. मुख्य निर्वाचन अधिकारी दिनेश उपाध्याय ने बताया कि हाई कोर्ट बार एसोसिएशन में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव, सह सचिव ,कोषाध्यक्ष ,लाइब्रेरी इंचार्ज और कार्यकारिणी सदस्य के लिए मतदान हो रहा है. अधिवक्ताओं में इस महापर्व को लेकर खासा उत्साह बना हुआ है.

कांग्रेस विधायक संजय यादव का छलका दर्द, बोले- क्या विपक्ष का विधायक होना पाप है?

पूर्व महाधिवक्ता ने किया मतदान :मध्यप्रदेश हाईकोर्ट के पूर्व महाधिवक्ता शशांक शेखर ने भी अपने मताधिकार का प्रयोग किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि आज का चुनाव हमारे घर का चुनाव है, जो भी जीतकर आएंगे, वह न सिर्फ वकीलों को मजबूत करेंगे, बल्कि वकीलों की सुविधाओ पर भी ध्यान देंगे. जो प्रत्याशी श्रेष्ठ होंगे, वह जीतकर आएंगे. पूर्व महाधिवक्ता ने प्रोटेक्शन एक्ट को लेकर कहा कि बार एसोसिएशन का रोल इसमे बहुत कम होता है पर सरकार को जरूर ध्यान देना चाहिए, क्योंकि यह काफी लंबे समय से पेंडिंग है. (Voting for Bar Association election) (MP High Court Bar Association) (Bar Association election results tomorrow)

ABOUT THE AUTHOR

...view details