जबलपुर। मध्यप्रदेश हाई कोर्ट बार एसोसिएशन के लिए सोमवार को मतदान जारी है. शाम 5 बजे तक मतदाता अपने मतों का प्रयोग कर सकते हैं. हाईकोर्ट बार एसोसिएशन चुनाव के लिए कुल 2714 वोटर मतदान कर रहे हैं. बता दें कि कुल 54 प्रत्याशी अलग-अलग पदों के लिए चुनाव में खड़े हुए हैं. मुख्य निर्वाचन अधिकारी एवं वरिष्ठ अधिवक्ता दिनेश उपाध्याय और उनकी टीम की निगरानी में शांतिपूर्ण ढंग से मतदान हो रहा है.
सात पदों के लिए चुनाव :मध्यप्रदेश हाईकोर्ट बार में मतदान को लेकर वकीलों में हर्ष है. इसके परिणाम कल आएंगे. मुख्य निर्वाचन अधिकारी दिनेश उपाध्याय ने बताया कि हाई कोर्ट बार एसोसिएशन में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव, सह सचिव ,कोषाध्यक्ष ,लाइब्रेरी इंचार्ज और कार्यकारिणी सदस्य के लिए मतदान हो रहा है. अधिवक्ताओं में इस महापर्व को लेकर खासा उत्साह बना हुआ है.