जबलपुर। लोकसभा चुनाव की मतगणना को लेकर सभी प्रत्याशियों की धड़कनें भी तेज हो गई हैं. जबलपुर में बीजेपी-कांग्रेस में कड़ा मुकाबला देखने को मिल रहा है, दोनों ही पार्टियों के उम्मीदवार अपनी-अपनी जीत का दावा कर रहे हैं. कांग्रेस प्रत्याशी विवेक तन्खा भी अपनी जीत के दावे कर रहे हैं, ईटीवी भारत से खास बातचीत में तन्खा ने कहा कि 25 सालों में जो विकास कार्य नहीं उसे अगले पांच साल में करके दिखाना चाहता हूं.
राज्यसभा सांसद और कांग्रेस प्रत्याशी विवेक तन्खा ने कहा वे जबलपुर का विकास करना चाहते हैं क्योंकि बीते 25 सालों से जबलपुर का जो विकास कार्य नहीं हुआ है उसे वे आने वाले 5 सालों में करके दिखाना चाहते हैं. विवेक तंखा ने कहा कि जबलपुर शहर से उनका इमोशनल संबंध है. भले ही उनका जन्म रीवा में हुआ हो पर 3 महीने की उम्र में ही वे जबलपुर आ गए थे. जबलपुर से उन्हें बहुत प्यार मिला है.
मतगणना को लेकर बातचीत करते कांग्रेस प्रत्याशी विवेक तन्खा उन्होंने कहा कि जबलपुर से चुनाव लड़ना उनके लिए आसान नहीं था. लेकिन यहां से चुनाव वे इसलिए लड़ रहे हैं, ताकि उनके शहर के साथ जो अन्याय हुआ है वो खत्म हो. जबलपुर शहर में मेट्रो शहर बन सके. शहर के पिछड़ेपन का अंत हो. लेकिन अब जनता तय करेगी कि उन्हें इन सब का अंत चाहिए या नहीं चाहिए. अच्छी स्वास्थ्य व्यवस्था हो, अच्छे स्कूल-कॉलेज हो जिसमें जबलपुर के युवाओं और बच्चों का भविष्य बने.
ईवीएम को लेकर विवेक तंखा ने कहा कि बीजेपी हमेशा से ही ईवीएम पर सवाल खड़ा करते आ रही है, जबकि बीजेपी के ही एक नेता ने ईवीएम पर पूरी एक किताब लिख डाली थी. विवेक तंखा की माने तो विश्व मे जहां कहीं भी टेक्नोलॉजी से वोट करवाए जाते हैं, उन्हें हैक भी किया जा सकता है. कोई न कोई होशियार व्यक्ति ईवीएम को हैक कर ही लेता है. विवेक तंखा ने कहा कि अब ऐसे चुनाव की आवश्यकता आन पड़ी है जो कि पूरी तरह से पारदर्शी हो, क्योंकि हर पार्टी ईवीएम पर सवाल खड़ा करते आई है.