जबलपुर। सूर्य देव का पारा लगातार बढ़ रहा है, ऐसे में प्रदेश के कई इलाकों में जल संकट की स्थिती उत्पन्न होने लगी है. ऐसा ही एक इलाका है, बरगी विधानसभा क्षेत्र की आदिवासी बाहुल्य पंचायत चिरापोंडी. जहां का नकटिया गांव इस समय पानी के विकराल संकट से जूझ रहा है. यहां लोग प्रशासन की लापरवाही के कारण दूषित पानी पीने को मजबूर हैं और अधिकारी इनकी समस्याओं से किनारा कर के बैठे हैं.
हैरानी इस बात की है कि पानी की समस्या से परेशान ग्रामीण सरपंचों के नेतृत्व में पीएचई व जनपद कार्यालयों के चक्कर लगा रहे हैं लेकिन सुनवाई नहीं होने से ग्रामीण परेशान हैं. सरपंच मुन्नी बाई का कहना है कि पानी की समस्या को लेकर कई बार अधिकारी को अवगत कराया लेकिन कोई सुनने वाला नहीं है, ग्रामीण दूषित पानी ही पी रहे हैं.