जबलपुर। 14 फरवरी को दुनिया भर में वैलेंटाइन डे (Valentines day 2022) सेलिब्रेट किया जाता है. प्रेमी-प्रेमिकाओं और शादीशुदा जोड़ों के लिए यह दिन बहुत खास होता है. इसलिए लोगों को इस दिन का बेसब्री से इंतजार रहता है ताकि वो अपने दिल का हाल अपने साथी को बता सकें. इस मौके पर हम आपको सुनाते हैं दो ऐसे युवा पुलिस ऑफिसर की कहानी जिनकी पहले दोस्ती हुई, फिर प्यार हुआ और फिर दोनों ने जीवन भर साथ रहने का वादा कर सात फेरे लिए. यह जोड़ी है तुषार सिंह और अपूर्वा किलेदार की, दोनों मध्यप्रदेश पुलिस में डीएसपी के पद पर पदस्थ हैं.
ट्रेंनिग में हुई मुलाकात
तुषार शहडोल और अपूर्वा मूलतः नरसिंहपुर की रहने वाली हैं. दोनों 2017 बैच के हैं. पुलिस ट्रेनिंग के दौरान दोनों की दोस्ती हुई और धीरे धीरे दोस्ती प्यार में बदल गई. पुलिस ट्रेंनिग के दौरान दोनों ही मन लगाकर अपने मुकाम को हासिल करने में जुटे हुए थे, ट्रेंनिग खत्म हो जाने के बाद दोनों की ज्वाइनिंग हुई और फिर 2020 में परिवार का आशीर्वाद लेते हुए शादी के बंधन में बंध गए. तुषार सिंह जहां गढ़ा अनुभाग में पदस्थ हैं तो वहीं अपूर्वा किलेदार ग्रामीण क्षेत्रों में ड्यूटी कर रही हैं.
गिफ्ट में मिला खाना
प्रेमी-प्रेमिका वेलेंटाइन डे को एक उत्सव की तरह मनाते हैं और एक दूसरे को गिफ्ट देते हैं. पर जो गिफ्ट अपूर्वा को उनके पति तुषार ने दिया था उस गिफ्ट को वह आज तक नहीं भूलीं. अपूर्वा बताती हैं कि 2019 में जब इंदौर में उनकी पुलिस ट्रेनिंग चल रही थी उस दौरान 14 फरवरी का दिन था, पूरा कैंप जंगल में था खाने को कुछ नहीं मिल रहा था. सुबह से शाम तक भूखे प्यासे घूम रहे थे. तभी तुषार को गांव से कहीं रोटी- सब्जी मिल गई थी और यही रोटी सब्जी उन्होंने अपूर्वा को दी. अपूर्वा इसे जिंदगी का सबसे अच्छा गिफ्ट मानती हैं.