मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

UPSC Topper 2021: जबलपुर की मिनी ने यूपीएससी में लहराया परचम, बड़ी बहन को गुरु मान 96 रैंक हासिल की, ईटीवी भारत से साझा किया सफलता का मंत्र

आइपीएस (सीएसपी) प्रियंका शुक्ला की छोटी बहन मिनी शुक्ला ने यूपीएससी की परीक्षा में बाजी मारी है. जबलपुर की मिनी शुक्ला ने यूपीएससी में 96 रैंक हासिल की है. ईटीवी भारत से बात करते हुए मिनी ने बताया क्या है उनकी सफलता का राज.

Jabalpur Mini Shukla 96 rank in UPSC
यूपीएससी टॉपर 2021 जबलपुर मिनी शुक्ला

By

Published : May 30, 2022, 9:08 PM IST

जबलपुर। संघ लोक सेवा आयोग द्वारा सिविल सेवा परीक्षा 2021 का फाइनल रिजल्ट सोमवार को जारी किया गया. इसमें श्रुति शर्मा ने पहली रैंक हासिल की. मध्य प्रदेश के भी कई कैंडिडेट्स ने यूपीएससी में सफलता का परचम लहराया है. जबलपुर में पदस्थ बरगी सीएसपी आइपीएस प्रियंका शुक्ला की छोटी बहन मिनी शुक्ला ने यूपीएससी की परीक्षा में बाजी मारी है. मिनी शुक्ला ने यूपीएससी में 96 रैंक हासिल की है. ये मूलतः भिंड जिले की रहने वाली हैं.

यूपीएससी टॉपर 2021

बड़ी बहन को बताया गुरु: मिनी शुक्ला परिवार में सबसे छोटी है, जबकि सबसे बड़ा उनका भाई है जो कि वकील है. उनकी बहन आईपीएस ऑफिसर है. यूपीएससी 2021 पास आउट मिनी शुक्ला ने ईटीवी भारत से बात करते हुए बताया कि उनकी प्रेरणाऔर गुरु उनकी बड़ी बहन है. हमेशा से ही वे अपनी बड़ी बहन को पढ़ते हुए देखा करती थी और यही वजह है कि अपनी बड़ी बहन के आईपीएस ऑफिसर बनने के बाद वे भी आईपीएस ऑफिसर बनना चाहती थी.

बहन ने कहा लगन ने मुकाम तक पहुंचाया: आइपीएस प्रियंका शुक्ला ने बताया की छोटी बहन मिनी ने नई दिल्ली में रहकर पढ़ाई की. यूपीएससी की तैयारी के दौरान पिता कृष्णकांत शुक्ला, मां सीमा शुक्ला और उन्होंने मिनी का हौसला बढ़ाया. प्रियंका शुक्ला ने कहा की छोटी बहन को मिली उपलब्धि से पूरे परिवार में खुशी छा गई है. उन्होंने आगे कहा कि ये मिनी की मेहनत और लगन है जो उसे इस मुकाम तक पहुंचाया है.

एमपी से ये हैं यूपीएससी लिस्ट में शामिल: मध्य प्रदेश के कई परीक्षार्थियों यूपीएससी टॉपर्स की लिस्ट में शामिल हैं. टॉप 50 में खंडवा के कार्तिकेय जयसवाल ने 35 वीं रेंक, गुना के विशाल धाकड़ ने 39वीं रैंक, जबलपुर के कुशल जैन ने 40वीं रैंक हासिल की है. इसके अलावा मिनी शुक्ला 96 वीं रैंक, इंदौर की अनन्या अवस्थी 135 रैंक, धार की ट्विंकल जैन 138वीं रैंक, दतिया के मृदुल शिवहरे 247, रीवा मयंक त्रिपाठी 228, उज्जैन के ही तन्मय काले ने 230 वी रैंक हासिल की है.बालाघाट के राहुल देशमुख 349 रैंक पाई है. देखें टॉप 50 रैंकर्स की लिस्ट.

टॉप 50 रैंकर्स लिस्ट

रैंक रोल नंबर नाम
1 0803237 श्रुति शर्मा
2 0611497 अंकिता अग्रवाल
3 3524519 गामिनी सिंगला
4 5401266 ऐश्वर्या वर्मा (मध्यप्रदेश)
5 0804881 उत्कर्ष द्विवेदी
6 0834409 यक्ष चौधरी
7 0886777 सम्यक एस जैन
8 0801479 इशिता राठी
9 1118762 प्रीतम कुमार
10 6301529 हरकीरत सिंह रंधावा
11 0839316 शुभांकर प्रत्यूष पाठक
12 0859275 यशर्थ शेखर
13 0511100 प्रियंवदा अशोक
14 0840534 अभिनव जे जैन
15 7600782 सी यशवंतकुमार रेड्डी
16 0849748 अंशु प्रिया
17 6400929 महक जैन
18 6624586 रवि कुमार सिहाग
19 8500663 दीक्षा जोशी
20 0854091 अर्पित चौहान
21 1903769 दिलीप के कैनिककरा
22 0808356 सुनील कुमार धनवंता
23 0304401 आशीष
24 5110593 पुसपती साहित्य
25 0863045 श्रुति राजलक्ष्मी
26 4121721 उत्सव आनंद
27 7914222 सक्षम गोयल
28 1009473 मंत्री मौर्य भारद्वाज
29 7102140 भविष्य
30 0502145 नमन गोयल
31 0323860 अविनाश वी
32 6605885 नवंदर अनय नितिन
33 3516855 जसपिन्दर सिंह
34 6305384 शाश्वत सांगवान
35 0413129 कार्तिकेय जायसवाल (मध्यप्रदेश)
36 0832383 चमेली
37 1016184 वी संजना सिम्हा
38 0859480 रवि कुमार
39 6313181 विशाल धाकड़ (मध्यप्रदेश)
40 0854740 कुशल जैन (मध्यप्रदेश)
41 0807878 सोनाली देव
42 5610120 स्वाति श्रीते
43 0623772 शुभम शुक्ला
44 7808206 अंजलि श्रोत्रिय
45 4914110 श्रद्धा शुक्ला
46 5604724 राम्या सी एस
47 3531209 नमन कुमार सिंगला
48 0886823 आयुषी
49 1105645 दिव्यांश सिंह
50 8101939 अभिजीत राय

UPSC में ऑल इंडिया 4th रैंकर बने ऐश्वर्य वर्मा, पुरुष वर्ग में टॉप पर, महाकाल का आशीर्वाद लेने आएंगे उज्जैन, CM शिवराज ने दी बधाई

तीसरी बार में अपने लक्ष्य को किया हासिल:जबलपुर के कुशल जैन ने माइक्रोसॉफ्ट कंपनी में इंजीनियरिंग करते-करते सिविल सर्विस में जाने का मन बन लिया था. पलभर में नौकरी छोड़ी और तैयारी में जुट गए. दो बार मौका मिला, प्री-लिम्स मैंस दोनों परीक्षा पास हुई, लेकिन इंटरव्यू तक पहुंचने के बाद 2 बार किस्मत ने साथ नहीं दिया, इसके बाद भी उन्होंने हार नहीं मानी और डटे रहे और तीसरी बार कुशल जैन को सफलता मिल ही गई. सोमवार को जारी सूची में उनका भारतीय प्रशासनिक सेवा में आल इंडिया 40वीं रैंक के साथ चयन हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details