UPSC Topper 2021: जबलपुर की मिनी ने यूपीएससी में लहराया परचम, बड़ी बहन को गुरु मान 96 रैंक हासिल की, ईटीवी भारत से साझा किया सफलता का मंत्र
आइपीएस (सीएसपी) प्रियंका शुक्ला की छोटी बहन मिनी शुक्ला ने यूपीएससी की परीक्षा में बाजी मारी है. जबलपुर की मिनी शुक्ला ने यूपीएससी में 96 रैंक हासिल की है. ईटीवी भारत से बात करते हुए मिनी ने बताया क्या है उनकी सफलता का राज.
यूपीएससी टॉपर 2021 जबलपुर मिनी शुक्ला
By
Published : May 30, 2022, 9:08 PM IST
जबलपुर। संघ लोक सेवा आयोग द्वारा सिविल सेवा परीक्षा 2021 का फाइनल रिजल्ट सोमवार को जारी किया गया. इसमें श्रुति शर्मा ने पहली रैंक हासिल की. मध्य प्रदेश के भी कई कैंडिडेट्स ने यूपीएससी में सफलता का परचम लहराया है. जबलपुर में पदस्थ बरगी सीएसपी आइपीएस प्रियंका शुक्ला की छोटी बहन मिनी शुक्ला ने यूपीएससी की परीक्षा में बाजी मारी है. मिनी शुक्ला ने यूपीएससी में 96 रैंक हासिल की है. ये मूलतः भिंड जिले की रहने वाली हैं.
यूपीएससी टॉपर 2021
बड़ी बहन को बताया गुरु: मिनी शुक्ला परिवार में सबसे छोटी है, जबकि सबसे बड़ा उनका भाई है जो कि वकील है. उनकी बहन आईपीएस ऑफिसर है. यूपीएससी 2021 पास आउट मिनी शुक्ला ने ईटीवी भारत से बात करते हुए बताया कि उनकी प्रेरणाऔर गुरु उनकी बड़ी बहन है. हमेशा से ही वे अपनी बड़ी बहन को पढ़ते हुए देखा करती थी और यही वजह है कि अपनी बड़ी बहन के आईपीएस ऑफिसर बनने के बाद वे भी आईपीएस ऑफिसर बनना चाहती थी.
बहन ने कहा लगन ने मुकाम तक पहुंचाया: आइपीएस प्रियंका शुक्ला ने बताया की छोटी बहन मिनी ने नई दिल्ली में रहकर पढ़ाई की. यूपीएससी की तैयारी के दौरान पिता कृष्णकांत शुक्ला, मां सीमा शुक्ला और उन्होंने मिनी का हौसला बढ़ाया. प्रियंका शुक्ला ने कहा की छोटी बहन को मिली उपलब्धि से पूरे परिवार में खुशी छा गई है. उन्होंने आगे कहा कि ये मिनी की मेहनत और लगन है जो उसे इस मुकाम तक पहुंचाया है.
एमपी से ये हैं यूपीएससी लिस्ट में शामिल: मध्य प्रदेश के कई परीक्षार्थियों यूपीएससी टॉपर्स की लिस्ट में शामिल हैं. टॉप 50 में खंडवा के कार्तिकेय जयसवाल ने 35 वीं रेंक, गुना के विशाल धाकड़ ने 39वीं रैंक, जबलपुर के कुशल जैन ने 40वीं रैंक हासिल की है. इसके अलावा मिनी शुक्ला 96 वीं रैंक, इंदौर की अनन्या अवस्थी 135 रैंक, धार की ट्विंकल जैन 138वीं रैंक, दतिया के मृदुल शिवहरे 247, रीवा मयंक त्रिपाठी 228, उज्जैन के ही तन्मय काले ने 230 वी रैंक हासिल की है.बालाघाट के राहुल देशमुख 349 रैंक पाई है. देखें टॉप 50 रैंकर्स की लिस्ट.
तीसरी बार में अपने लक्ष्य को किया हासिल:जबलपुर के कुशल जैन ने माइक्रोसॉफ्ट कंपनी में इंजीनियरिंग करते-करते सिविल सर्विस में जाने का मन बन लिया था. पलभर में नौकरी छोड़ी और तैयारी में जुट गए. दो बार मौका मिला, प्री-लिम्स मैंस दोनों परीक्षा पास हुई, लेकिन इंटरव्यू तक पहुंचने के बाद 2 बार किस्मत ने साथ नहीं दिया, इसके बाद भी उन्होंने हार नहीं मानी और डटे रहे और तीसरी बार कुशल जैन को सफलता मिल ही गई. सोमवार को जारी सूची में उनका भारतीय प्रशासनिक सेवा में आल इंडिया 40वीं रैंक के साथ चयन हुआ है.