जबलपुर।पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती प्रदेश में शराब बंद कराने का प्रयास कर रही हैं. हाल ही में उन्होंने राजधानी की एक शराब दुकान में पत्थर फेंका था. विरोध दर्ज कराया था. जिसके बाद से उमा भारती के इस अभियान को सही ठहराते हुए प्रदेश के कई नेता अपना समर्थन देना शुरू कर दिए हैं. अब केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र खटीक ने भी उमा भारती का समर्थन किया है. उन्होंने फिल्म द कश्मीर फाइल्स पर कांग्रेस को भी बयानबाजी न करने की नसीहत दे डाली.
उमा भारती के समर्थन में भाजपा नेता
केंद्रीय सामाजिक न्याय मंत्री वीरेंद्र खटीक ने शराबबंदी पर बयान दिया है. उन्होंने उमा भारती के शराब शराबबंदी अभियान का समर्थन किया. उन्होंने कहा केंद्र सरकार के साथ राज्य सरकार का प्रयास कर रही हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद देश में नशा मुक्ति का अभियान चला रहे हैं. शराबबंदी के लिए सभी को आगे आना होगा. क्योंकि यह कार्य कोई भी व्यक्ति अकेले नहीं कर सकता है.