जबलपुर। लोकायुक्त पुलिस ने लोक शिक्षण संचनालय में पदस्थ संयुक्त संचालक सहित दो बाबुओं को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. संयुक्त संचालक कार्यालय में पदस्थ अनीशा बी से घूस ली गई. विभागीय कार्यवाही ना करने और सरकारी मकान खाली ना करने के एवज में उनसे रिश्वत मांगी थी.
शुक्रवार को की थी शिकायत, लोकायुक्त ने मारा छापा
जानकारी के मुताबिक 26 अगस्त को लोक शिक्षण संचनालय कार्यालय में कंप्यूटर, मॉनिटर सहित अन्य सामान चोरी हुआ था. जिसकी शिकायत संबंधित थाने में भी की गई थी. चोरी का आरोप कार्यालय में पदस्थ अनीशा बी पर लग रहा था, जिसकी विभागीय कार्यवाही भी चल रही थी. इसी विभागीय कार्यवाही को ना करने को लेकर संयुक्त संचालक राम मोहन तिवारी ने अनीशा बेगम से 21000 रु की घूस मांगी थी.
संयुक्त संचालक ने मांगे रुपए, दो बाबू हुए गिरफ्तार
कार्यालय में पदस्थ अनीशा बी पर विभागीय कार्यवाही ना करने को लेकर संयुक्त संचालक राम मोहन तिवारी ने उनसे 21000 रु रिश्वत की मांग की.राम मोहन तिवारी ने यह भी कहा कि 21000 रु बाबू अशोक कुमार और संतोष को दे दो. इसकी शिकायत शुक्रवार को अनीशा बी के बेटे मोहम्मद गुलजार ने जबलपुर लोकायुक्त पुलिस से की थी.
रंगे हाथों पकड़े गए संयुक्त संचालक के साथ दोनों बाबू