मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

युवाओं को मिलेगा रोजगार: मध्य प्रदेश में बनेंगे तीन इंडस्ट्रियल कॉरिडोर - जबलपुर न्यूज

मध्य प्रदेश में तीन नए इंडस्ट्रियल कॉरिडोर भोपाल में खोले जाएंगे, स्किल डेवलपमेंट का बड़ा सेंटर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जबलपुर में लगाने की की घोषणा की है.

Three industrial corridors to be built in Madhya Pradesh
मध्य प्रदेश में बनेंगे तीन इंडस्ट्रियल कॉरिडोर

By

Published : Jul 7, 2021, 7:38 PM IST

Updated : Jul 7, 2021, 7:53 PM IST

जबलपुर। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह आज जबलपुर में गवर्नमेंट इंजीनियरिंग कॉलेज स्थापना के 75 साल पूरे होने के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जबलपुर आए थे, यहां पर उन्होंने बच्चों के साथ युवा संवाद कार्यक्रम में भाग लिया.

सीएम शिवराज सिंह चौहान

एमपी में जल्द बनेगा तीन इंडस्ट्रियल कॉरिडोर

युवा संवाद कार्यक्रम में एक इंजीनियरिंग छात्रा के सवाल का जवाब देते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मध्य प्रदेश में औद्योगिकीकरण के लिए तीन इंडस्ट्रियल कॉरिडोर बनाए जा रहे हैं, पहला इंडस्ट्रियल कॉरिडोर अटल इंडस्ट्रियल कॉरिडोर के नाम से ग्वालियर के बीहड़ में बनाया जा रहा है.

दूसरा जबलपुर से शुरू होकर सतना और रीवा का एक इंडस्ट्रियल कॉरिडोर की तैयारी की जा रही है और तीसरा नर्मदा एक्सप्रेस वे की नाम से नर्मदा के किनारे बनाया जाएगा इन कॉरीडोर के बन जाने के बाद बड़ी तादाद में लोगों को रोजगार मिल सकेगा.

इस मौके पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एक योजना के बारे में भी जानकारी दी, जिसमें प्रदेश सरकार 30 दिनों में उद्योग स्थापित की सुविधा तैयार कर रही है और उद्यमियों को इसके तहत मदद दी जाएगी, इसके साथ ही मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना भी जल्द शुरू की जाएगी.

एक छात्रा ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से पूछा कि उनके अंदर काम करने की इतनी ऊर्जा कहां से आती है, इस पर शिवराज सिंह ने जवाब दिया कि लोगों को बड़े सपने देखने चाहिए और उन्हें पूरा करने के लिए पूरी जद्दोजहद लगा देनी चाहिए, शिवराज सिंह चौहान का कहना है कि उन्होंने भी बड़े सपने देखे थे और उनको पाने के लिए उन्होंने जी-जान से कोशिश की, इसी बातचीत के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि बीते दिनों कोरोना वायरस के संकट काल के दौरान जब ऑक्सीजन की कमी हुई तो वे 7 दिनों तक सो नहीं पाए थे.

'नाथ' की शिवराज को 6वीं चिट्ठी, सरकारी नौकरी में आयु सीमा में मिले 2 वर्ष की छूट

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ये भी जानकारी दी कि मध्यप्रदेश में सिंगापुर की तर्ज पर एक स्किल डेवलपमेंट संस्थान बनाया जा रहा है, जिसमें एक साथ 6000 लोगों को अलग-अलग स्किल डेवलपमेंट के प्रशिक्षण दिए जाएंगे.

इस मौके पर इंजीनियरिंग कॉलेज के 75 वर्षों को भी याद किया गया, कार्यक्रम में तकनीकी शिक्षा मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया और जबलपुर के प्रभारी मंत्री गोपाल भार्गव भी शामिल हुए और इंजीनियरिंग कॉलेज में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एवं डाटा इंजीनियरिंग की दो नई ब्रांच भी खोलने की घोषणा की गई है.

कोविड-19 सेंटर का सीएम ने किया दौरा

उप स्वास्थ्य केंद्र में बने कोविड-19 सेंटर का सीएम ने किया दौरा

जबलपुर के जयपुर शहर से 30 किलोमीटर दूर पाटन तहसील में पहुंचकर उप स्वास्थ्य केंद्र में बने कोविड-19 का जायजा भी सीएम शिवराज सिंह चौहान ने लिया, सीएम के साथ परिवहन मंत्री गोपाल भार्गव, स्थानीय विधायक अजय विश्नोई भी मौजूद रहे, मुख्यमंत्री तकरीबन 5:30 बजे पाटन पहुंचे जहां उनका भव्य स्वागत किया गया, इस मौके पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा पाटन की जनता सरकार को हमेशा सहयोग करती आई है, इस अस्पताल में एक एंबुलेंस की व्यवस्था की गई है, जहां कार्यकर्ता हर साल पांच ₹5000 देंगे, जिससे एंबुलेंस सुचारू रूप से चल सकेंगी.

पाटन उप स्वास्थ्य केंद्र बनेगा 100 बिस्तरों वाला अस्पताल

पाटन उप स्वास्थ्य केंद्र बनेगा 100 बिस्तरों वाला अस्पताल

सीएम ने पाटन उप स्वास्थ्य केंद्र 30 बिस्तर वाला अस्पताल है, जहां इस अस्पताल को अब 100 बिस्तरों वाला अस्पताल बनाया जाएगा, साथ ही अजय विश्नोई की तारीफ करते हुए कहा कि अजय विश्नोई ने पाटन इलाके में अच्छा काम किया है, सड़कों के चौड़ीकरण कर व्यापारियों ने उन्हें भरपूर सहयोग दिया है.

Last Updated : Jul 7, 2021, 7:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details