मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

Jabalpur Theft In Train: मदद के नाम पर की ठगी, ट्राली बैग में रखे लाखों रुपए के जेवरात पार - jabalpur trolley bag thieves ran away

यशवंतपुर-लखनऊ ट्रेन में एक महिला के साथ मदद के नाम पर चार चोरों ने ठगी की वारदात को अंजाम दिया है. ट्रेन में सफर करने वाली महिलाएं ही अक्सर चोर-लूटेरों का निशाना बनती हैं. इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ है.

Jabalpur Theft In Train
मदद के नाम पर चोरों ने की ठगी

By

Published : Jun 8, 2022, 4:53 PM IST

जबलपुर।भेड़ाघाट से जबलपुर के बीच चलती ट्रेन में एक महिला और उसका परिवार चोरों का शिकार बन गया. महिला जबलपुर के गोरखपुर की रहने वाली है. हैदराबाद से अपनी मां और बेटे के साथ वापस जबलपुर लौट रही थी. इस दौरान भेड़ाघाट से जबलपुर के बीच चार अज्ञात चोरों ने उसके ट्राली बैग में रखे लाखों रुपए के जेवरात पार कर दिए. जब तक महिला को शक होता तब तक चारों चोर ट्रेन से गायब हो चुके थे.

ट्राली बैग में रखे लाखों रुपए के जेवरात पार
मदद के बहाने पार कर गए जेवरात: गोरखपुर निवासी महिला अंकिता उपाध्याय ने बताया कि, वह अपनी मां-बेटे के साथ हैदराबाद से यशवंतपुर-लखनऊ ट्रेन (Yesvantpur-Lucknow train) में सफर कर रही थी. जैसे ही ट्रेन भेड़ाघाट के पास पहुंची 4 युवक एसी कोच बी-2 (AC Coach B-2) में आए और पूछा कि, क्या आप जबलपुर स्टेशन में उतरेंगी. महिला ने हामी भर दी. इस बीच एक युवक पास में आया और मदद के नाम पर ट्राली बैग को उठाकर अपने पास रख लिया. अंकिता ने मना भी किया पर वह मदद का बोलकर बैग गेट के पास रख लिया. युवक के साथियों ने बैग को चारों तरफ से घेरकर बैग में रखे जेवरात को पलक झपकते पार कर दिए.

IRCTC के जरिए टिकटों की ऑनलाइन बुकिंग सीमा बढ़ी, अब इतने टिकट कर सकते हैं बुक

युवक हरियाणवी भाषा का कर रहा था उपयोग:जबलपुर जीआरपी (Jabalpur GRP) को शिकायत कर अंकिता ने बताया कि, जो युवक उसके पास आया था उसका कद 6 फुट था. बोलचाल की भाषा में हरियाणवी भाषा की झलक थी. इसके अलावा उसके साथ रहने वाले 3 अन्य युवक का हुलिया भी इसी तरह का था. अंकिता ने बताया कि, ट्राली बैग में 15 से 20 तोला सोने के जेवरात थे, जिसे चोरों ने चुरा लिया. अंकिता जब घर पहुंची और उसने अपना बैग चेक किया तो देखा कि जेवरात बैग में नहीं थे.

Watch Video: एमपी के बैतूल स्टेशन पर चलती ट्रेन में चढ़ने के दौरान गिरी महिला, RPF जवानों ने ऐसे बचाई जान...

चोरों की तलाश में जुटी जीआरपी:गोरखपुर निवासी अंकिता उपाध्याय की शिकायत पर जबलपुर जीआरपी पुलिस ने अज्ञात चोरों की तलाश शुरू कर दी है. अंकिता द्वारा बताए गए हुलिए के आधार पर पुलिस जबलपुर स्टेशन में लगे सीसीटीवी (CCTV) कैमरे खंगाल रही है. पुलिस का कहना है कि, अंकिता के जेवरात चोरी करने वाले भी जबलपुर स्टेशन में ही उतरे हैं. लिहाजा जल्द ही सभी चोर पुलिस की गिरफ्त में होंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details