जबलपुर(Jabalpur)।जबलपुर में स्थापित भारत रत्न भीमराव अम्बेडकर दूरसंचार ट्रेनिंग संस्थान (BRBRAITT) अब सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि दूसरे देश के टेलीकॉम (Telecom) ऑफिसरों को भी प्रशिक्षण देगा. ट्रेनिंग सेंटर में बुधवार से एशिया पेसिफिक देशों (Asia Pacific Country) का टेलीकॉम ट्रेनिंग (Telecom Training) शुरू किया गया है. पहले चरण में पांच देश को ट्रेनिंग दी जा रही है, जबकि दूसरा चरण जो कि नवंबर में होगा उसमें भी कुछ देशों को टेलीकॉम ट्रेनिंग दी जाएगी.
टेलीकॉम ट्रेनिंग की शुरुआत
भारत में दूसरी बार अंतरराष्ट्रीय देशों के साथ मिलकर हो रही टेलीकॉम ट्रेनिंग के शुभारंभ पर मुख्य महाप्रबंधक ए.के शर्मा ने संबोधित किया. उन्होंने बताया कि एशिया पेसिफिक देशों में टेलीकॉम नेटवर्क को लेकर हमेशा से ये समस्या रही है कि गोपनीय चीजों के लिए कोई ठोस चीज होना चाहिए, नहीं तो आसामाजिक तत्व उसका फायदा उठाते हुए नुकसान पहुंचाते हैं, जिसे बाद में कंट्रोल नहीं किया जा सकता है. तमाम अन्य समस्याओं को देखते हुए यह ट्रेनिंग आयोजित की गई है.