मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

प्रदेश में होने वाले बार काउंसिल के चुनाव पर सुप्रीम कोर्ट ने लगाई दो हफ्ते की रोक - बार काउंसिल चुनाव पर लगी रोक

सुप्रीम कोर्ट ने प्रदेश में होने वाले बार काउंसिल के चुनाव पर दो हफ्ते के लिए रोक लगा दी है. बार काउंसिल के चुनाव दो दिसबंर को होने थे. लेकिन अब उस पर रोक लग गई है. सुप्रीम कोर्ट ने बार काउंसिल ऑफ़ इंडिया को मामले में जवाब देने के लिए दो हफ्ते का समय दिया है.

मध्य प्रदेश बार काउंसिल
मध्य प्रदेश बार काउंसिल

By

Published : Nov 30, 2019, 3:58 AM IST

जबलपुर। सुप्रीम कोर्ट ने मध्य प्रदेश बार काउंसिल के चुनाव पर दो हफ्ते की रोक लगा दी है. जिस पर बार काउंसिल ऑफ इंडिया का कहना स्टेट बार काउंसिल की पुरानी टीम नहीं करवा सकती है चुनाव. सुप्रीम कोर्ट ने बार काउंसिल ऑफ़ इंडिया को मामले में जवाब देने के लिए दो हफ्ते का समय दिया है.

सुप्रीम कोर्ट ने लगाई बार काउंसिल के चुनाव पर रोक

दरअसल, दो दिसम्बर को स्टेट बार काउंसिल के चुनाव होने हैं. पूरे प्रदेश से क़रीब 90 हज़ार वक़ील इस चुनाव में वोट करते हैं. अभी तक स्टेट बार काउंसिल ही इस चुनाव को संपन्न कराता रहा है लेकिन इस बार BCI चाहता है कि स्टेट बार के चुनाव वो करवाए. BCI ने इस सम्बंध में एक आदेश भी जारी किया था और स्टेट बार को चुनाव कराने से मना किया था. इस आदेश के ख़िलाफ़ स्टेट बार काउंसिल ने अब सुप्रीम कोर्ट में ये विशेष अनुमति याचिका दायर की है जिस पर सुनवाई के बाद सुप्रीम कोर्ट ने फ़िलहाल चुनाव पर रोक लगा दी है.

वहीं चुनाव में खड़े हुए वकील इस याचिका से परेशान हो गए हैं क्योंकि उन्होंने चुनाव प्रचार जोरों शोरों से कर लिया था. अब यदि 2 हफ्ते बाद इस मामले की सुनवाई होती है तो हो सकता है सुप्रीम कोर्ट में छुट्टियां लग जाएं और यह पूरा मामला जनवरी के लिए टल जाए. ऐसे में चुनाव में खड़े होने वाले वकील परेशान नजर आ रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details