मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

कॉलेज की तीसरी मंजिल से कूदा छात्र, मौत, प्रेम प्रसंग से जुड़ा मामला - Nursing student suicide in Jabalpur

जबलपुर में महात्मा गांधी नर्सिंग कॉलेज की छत से कूदकर एक छात्र ने आत्महत्या कर ली है. मामले को प्रेम प्रसंग से जोड़कर देखा जा रहा है. हालांकि पुलिस मामले की जांच में जुटी है. (student jumpe in mahatma gandhi Nursing college building) (Nursing student suicide in Jabalpur)

Nursing  student suicide in Jabalpur
कालेज की छत से कूदकर एक छात्र ने आत्महत्या

By

Published : Apr 7, 2022, 9:09 PM IST

जबलपुर।महात्मा गांधी नर्सिंग कॉलेज की छत से कूदकर एक छात्र ने आत्महत्या कर ली है. छात्र का नाम ऋषि श्रीवास्तव है. जो बीएससी नर्सिंग के सेकंड ईयर का छात्र था. ऋषि के कॉलेज की तीसरी मंजिल से छलांग लगाते ही कॉलेज में हड़कंप मच गया. आनन फानन में प्रबंधन ने इलाज के लिए उसे निजी अस्पताल में भर्ती करवाया जहां इलाज के दौरान छात्र की मौत हो गई. (student suicide in mahatma gandhi nursing college jabalpur)

इलाज के दौरान छात्र की मौत

प्रेम प्रसंग का शक
ऋषि की मौत की खबर से परिवार में शोक की लहर है. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. मामला सामने आने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और सुसाइड करने की वजह पता करने में जुटी है. पुलिस के मुताबिक छात्र के सुसाइड करने का यह मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा हुआ हो सकता है. फिलहाल ऋषि के दोस्त और परिजनों से पूछताछ की जा रही है. पुलिस ऋषि के मोबाइल की भी छानबीन कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details