मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

पराली जलाने वाले किसानों पर दर्ज होगी FIR, सेटेलाइट से नजर रख रहा है कृषि विभाग, अब तक 700 मामले सामने आए - जबलपुर किसान एफआईआर दर्ज

खेतों में पराली जलाने वाले किसानों पर अब सख्त कार्रवाई की जाएगी. जो भी किसान पराली जलाएगा उसपर सैटेलाइट से नजर रख उसपर एफआईआर दर्ज की जाएगी. (jabalpur parali air pollution)

parali burning in jabalpur
जबलपुर में जल रही पराली

By

Published : Apr 26, 2022, 6:38 PM IST

जबलपुर।प्रदूषण पर नियंत्रण रखने मध्य प्रदेश सरकार लगातार एक्शन में दिखाई दे रही है. किसानों को खेतों में धान की पराली न जलाने को लेकर आदेश जारी कर दिए गए हैं, लेकिन प्रदेश के कई जिलों में मनाही के बावजूद भी किसान पराली जला रहे हैं. पराली जलाने को लेकर मध्य प्रदेश के कई जिलों में किसानों पर कार्रवाई भी की जा रही है. (jabalpur parali air pollution)

कई जिलों में जलाई जा रही पराली: खेतों में पराली जलाने से बढ़ते प्रदूषण को लेकर जिला प्रशासन ने किसानों के ऊपर एफआईआर दर्ज करने की तैयारी कर ली है. कृषि विभाग सेटेलाइट के जरिए खेतों की निगरानी कर रहा है. जिसमें जबलपुर में सबसे ज्यादा पराली जलाने वाले की तस्वीरें सामने आई है. सैटेलाइट की तस्वीरों के अनुसार पूरे जिले में 700 से ज्यादा जगह पर पराली जलाने की तस्वीरें मिली हैं. इसके बाद प्रशासन ने सख्त रुख अपनाते हुए एसडीएम और लेखपालों की टीम को मौके पर पहुंचकर पराली जलाने वाले किसानों पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए.

लहसुन-प्याज की खेती कर ठगा गया किसान: नहीं मिल रहे वाजिब दाम, वायरल वीडियो में देखें किसान का दर्द

पराली जलाने पर किसानों पर एक्शन:जबलपुर कलेक्टर इलैयाराजा टी ने कहा जो भी खेतों में पराली जलाएगा उन किसानों की पहचान कर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. इसके साथ ही किसानों को जागरूक भी किया जा रहा है कि वे खेतों में पराली जलाने से बचें. क्योंकि पराली जलाने से न केवल खेत की उर्वरक क्षमता कम होती है ,बल्कि आग लगने से फसलों का नुकसान भी होता है, साथ ही वायु प्रदूषण की समस्या भी होती है. (fir registered against farmers who burn parali in jabalpur)

ABOUT THE AUTHOR

...view details