जबलपुर।प्रदूषण पर नियंत्रण रखने मध्य प्रदेश सरकार लगातार एक्शन में दिखाई दे रही है. किसानों को खेतों में धान की पराली न जलाने को लेकर आदेश जारी कर दिए गए हैं, लेकिन प्रदेश के कई जिलों में मनाही के बावजूद भी किसान पराली जला रहे हैं. पराली जलाने को लेकर मध्य प्रदेश के कई जिलों में किसानों पर कार्रवाई भी की जा रही है. (jabalpur parali air pollution)
कई जिलों में जलाई जा रही पराली: खेतों में पराली जलाने से बढ़ते प्रदूषण को लेकर जिला प्रशासन ने किसानों के ऊपर एफआईआर दर्ज करने की तैयारी कर ली है. कृषि विभाग सेटेलाइट के जरिए खेतों की निगरानी कर रहा है. जिसमें जबलपुर में सबसे ज्यादा पराली जलाने वाले की तस्वीरें सामने आई है. सैटेलाइट की तस्वीरों के अनुसार पूरे जिले में 700 से ज्यादा जगह पर पराली जलाने की तस्वीरें मिली हैं. इसके बाद प्रशासन ने सख्त रुख अपनाते हुए एसडीएम और लेखपालों की टीम को मौके पर पहुंचकर पराली जलाने वाले किसानों पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए.