मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

बीजेपी के संगठन चुनाव में गड़बड़ी का आरोप लगा रहे कार्यकर्ताओं को प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह ने लगाई फटकार

पन्ना जिले के पवई विधानसभा के बीजेपी कार्यकर्ता मंडल चुनाव में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह के बंगले पर अपना इस्तीफा देने पहुंचे, जहां राकेश सिंह ने सबको समझाइश लेकर मामला शांत करवाया. साथ ही मीडिया में बयान देने पर फटकार लगाई.

Angry BJP workers arrive at Rakesh Singh's bungalow, group will resign in jabalpur
राकेश सिंह के बंगले पर पहुंचे नाराज बीजेपी कार्यकर्ताओं

By

Published : Nov 27, 2019, 7:33 PM IST

जबलपुर। पन्ना जिले की पवई विधानसभा के बीजेपी पदाधिकारी आज हजारों पार्टी कार्यकर्ताओं का सामूहिक इस्तीफा लेकर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह के जबलपुर स्थित बंगले पहुंचे. जहां राकेश सिंह ने पार्टी कार्यकर्ताओं को समझाइश देकर मामला शांत करवाया, साथ ही उन्होंने मीडिया में तरह- तरह के बयान देने पर पार्टी कार्यकर्ताओं को फटकार भी लगाई.

बीजेपी कार्यकर्ताओं को प्रदेश सिंह ने लगाई फटकार

कार्यकर्ताओं का आरोप है कि नियमों का पालन किए बगैर संगठन के मंडल स्तर के चुनावों में बड़ी गड़बड़ी की गई, बीजेपी कार्यकर्ताओं की जगह कांग्रेस और शिवसेना के कार्यकर्ताओं को मंडल की कमान सौंप दी गई है. साथ ही उम्र के दायरे को भी नजरअंदाज करते हुए 40 साल के ऊपर के व्यक्ति को मंडल अध्यक्ष बनाया गया. जिसके चलते कार्यकर्ताओं ने चेतावनी दी है कि मंडल अध्यक्ष में बदलाव न किए जाने पर हजारों कार्यकर्ता सामूहिक इस्तीफा देने की बात कही.

किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष ने आरोप लगाते हुए कहा कि वर्तमान में पवई विधानसभा के विधायक प्रहलाद सिंह की बातों को मंडल चुनाव में माना गया है, जो कि पहले कांग्रेस और सपा के नेता रह चुके हैं और बीजेपी के कार्यकर्ताओं को लगातार नजरअंदाज किया जा रहा है. पूरे मामले पर प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष राकेश सिंह ने कार्यकर्ताओं को मीडिया में तरह- तरह के बयान देने पर फटकार लगाई.

राकेश सिंह ने कहा कि सबकी बातें सुनी जा रही हैं फिर भी किसी को इस्तीफा देना है तो वो दे सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details