मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

मध्यप्रदेश हाईकोर्ट में 6 नए जजों की नियुक्ति, जानिए क्या हैं इनके नाम - मध्यप्रदेश हाईकोर्ट में नए जजों की नियुक्ति

मध्यप्रदेश हाईकोर्ट में 6 नए जजों की नियुक्ति हुई है. मध्यप्रदेश हाईकोर्ट में न्यायाधीशों के 53 पद हैं. वर्तमान में मध्यप्रदेश हाईकोर्ट में न्यायाधीशों की संख्या 23 है, जिसमें से चार न्यायाधीश इसी वर्ष सेवानिवृत्त होने वाले हैं.

Six New Judges Appoints For Madhya Pradesh High Court
मध्यप्रदेश हाईकोर्ट में 6 नए जजों की नियुक्ति

By

Published : Jun 19, 2021, 1:04 AM IST

इंदौर/जबलपुर। मध्यप्रदेश हाईकोर्ट में 6 नए जजों की नियुक्ति हुई है. कॉलेजियम की अनुशंसा पर राष्ट्रपति द्वारा 6 न्यायिक अधिकारियों को हाईकोर्ट जज बनाए जाने के आदेश जारी किए गए हैं. इंदौर बेंच के प्रिंसिपल रजिस्टर अनिल वर्मा भी हाईकोर्ट के जज बन गए हैं.

सर्वोच्च न्यायालय के कॉलेजियम ने वरिष्ठ जिला एवं सत्र न्यायाधीश अनिल वर्मा, अरुण कुमार शर्मा, सत्येंद्र कुमार सिंह ,सुनीता यादव, दीपक कुमार अग्रवाल तथा राजेंद्र कुमार वर्मा को मध्यप्रदेश हाईकोर्ट का न्यायाधीश बनाने की अनुशंसा राष्ट्रपति से की थी.

चार न्यायाधीश होने वाले हैं सेवानिवृत्त

गौरतलब है कि मध्यप्रदेश हाईकोर्ट में न्यायाधीशों के 53 पद हैं. वर्तमान में मध्यप्रदेश हाईकोर्ट में न्यायाधीशों की संख्या 23 है, जिसमें से चार न्यायाधीश इसी वर्ष सेवानिवृत्त होने वाले हैं. सर्वोच्च न्यायालय की कॉलेजियम ने पूर्व में अधिवक्ता प्रणय वर्मा, अधिवक्ता विवेक शरण तथा अधिवक्ता निधि पाटनकर को न्यायाधीश बनाने की अनुशंसा की थी, जिस पर निर्णय लिया जाना लंबित है.

सरकारी संपत्ति की नीलामी पर रोक के लिए लगाई याचिका, हाईकोर्ट ने मांगा जवाब

छह न्यायाधीशों की नियुक्ति के बाद मध्यप्रदेश हाईकोर्ट में न्यायाधीशों की संख्या 29 हो गई है. इसके बाद भी हाईकोर्ट में न्यायाधीशों के 24 पद रिक्त हैं. बता दे इंदौर खंडपीठ में पदस्थ प्रिंसिपल रजिस्टर अनिल वर्मा लगभग 4 साल पहले इंदौर खंडपीठ में रजिस्ट्रार बनकर आए थे.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details