मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

ETV भारत से बोलीं सिंगर इशिता विश्वकर्मा, लॉकडाउन में मिला खुद को निखारने का मौका - ईटीवी भारत से इशिता विश्वकर्मा की खास बातचीत

सारेगामापा विनर और सिंगर इशिता विश्वकर्मा ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. उन्होंने कहा कि लॉकडाउन का यह समय कलाकारों के लिए निगेटिव और पॉजिटिव दोनों तरह से बीता है. इस दौरान वह घर में जरूर रही हैं. लेकिन इस दौरान उन्हें अपनी कमियों को दूर करते हुए जमकर मेहनत करने का मौका भी मिला.

jabalpur news
इशिता विश्वकर्मा और उनकी मां

By

Published : Jun 12, 2020, 9:50 AM IST

जबलपुर।लॉकडाउन में भले ही धीरे-धीरे अनलॉक होने लगा है. लेकिन कलाकारों को अभी भी लॉकडाउन से राहत नहीं मिली है. जो फिलहाल अभी भी अपने घरों में ही बंद हैं. जबलपुर की सिंगर और सारेगामापा की विनर इशिता विश्वकर्मा भी इन दिनों घर में ही अपने संगीत की प्रैक्टिस कर रही हैं. इस दौरान उन्होंने ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए लॉकडाउन के दौरान अपने अनुभव शेयर किए.

इशिता विश्वकर्मा की ईटीवी भारत से खास बातचीत

इशिता विश्वकर्मा ने कहा कि भले ही लॉकडाउन खुल रहा है, लेकिन कलाकारों को स्टेज शो करने की इजाजत अभी भी सरकार ने नहीं दी है जो कि निराशाजनक है. क्योंकि किसी कलाकार का लगातार घर पर बैठना ठीक नहीं है. हालांकि उन्होंने कहा कि लॉकडाउन का वक्त उनके लिए अच्छा गुजरा है. लगातार प्रैक्टिस के लिए टाइम मिल गया और नयी-नयी धुन बनाने का मौका भी मिला.

अपने आप को मजबूत बनाया

इशिता ने कहा कि भले ही हम कलाकारों के लिए यह दौर मुश्किल हो. लेकिन सोशल गेदरिंग को रोकने के लिए यह जरूरी भी था. एक कलाकार के लिए जनता ही उसका सब कुछ होती है. क्योंकि जब उसे लोगों से प्यार मिलता है तो अच्छा करने का उसका जुनून और बढ़ जाता है. इन दिनों भले ही स्टेज शो पर विराम लगा हो लेकिन हमने इस मुश्किल दौर में भी खुद को मजबूत बनाया है.

मां के साथ प्रैक्टिस करती है इशिता

सिंगर इशिता अपनी मां तेजल के साथ घर पर ही संगीत की प्रैक्टिस करती है. उनकी मां भी एक अच्छी सिंगर है. उन्होंने कहा कि यह वक्त अपने संगीत और ज्यादा अच्छा करने के लिए काफी बेहतरीन रहा है. लेकिन अब उम्मीद है कि जल्द से जल्द सबकुछ खुलना चाहिए. लॉकडाउन में कलाकरों की समस्या पर दोनों ने कहा कि यह समय उन कलाकारों के लिए बहुत ही भारी पड़ रहा है जिनका पूरा परिवार स्टेज शो के जरिए चलता था. लेकिन उम्मीद है कि जल्द सब कुछ ठीक होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details