जबलपुर।सीएम शिवराज सिंह चौहान शुक्रवार को अचानक अनुसूचित जाति के लोगो से मुलाकात करने उनकी बस्ती में पहुंचे. सीएम पहले पूर्व विधानसभा में मुखर्जी मण्डल और फिर उत्तर मध्य विधानसभा में चंद्रशेखर मण्डल पहुंचे. यहां स्थानीय लोगो को संबोधित किया. इस दौरान खदान संचालको से भी टैक्स (Tax) लिए जाने का मंच से ऐलान किया. सीएम ने कहा हवा-पानी सबके लिए है. खदान भी सबके लिए है. पर हर व्यक्ति खदान नहीं ले सकता है, इसलिए खदान संचालकों से टैक्स लेकर उसे गरीब जनता के लिए उपयोग किया जाएगा.
भूमाफिया से जमीन मुक्त: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) ने कहा कि भू माफियाओं पर बुलडोजर की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी. प्रदेश की धरती परं किसी भी कीमत पर भूमाफिया को पनपने नहीं दिया जाएगा. मध्य प्रदेश में भू माफियाओं के खिलाफ की गई कार्रवाई में 21 हजार एकड़ जमीन को मुक्त करवाया गया है. यह जमीन भी गरीबों को दी जाएगी. यहां गरीब लोग अपने मकान बनवा सकेंगे.