जबलपुर।आज सावन का तीसरा सोमवार है. इस महीने की वेद पुराणों में एक अलग ही महिमा है. कहते हैं सावन माह भगवान शिव को अधिक प्रिय है. सावन का महीना आते हैं हर तरफ भोलेनाथ के जयकारे लगने लगते हैं. क्या घर क्या शिवालय हर जगह वातावरण भक्तिमय हो जाता है. जितनी वर्षा होती है, उतनी ही भगवान की कृपा मानी जाती है. शास्त्रों के मुताबिक शिव पूजन का यह महीना बेहद खास होता है. सावन माह के आखिरी सोमवार को संस्कारधानी यानी जबलपुर चारों तरफ शिवमय दिखाई दे रहा है. बड़ी संख्या में भक्त पूजन अर्चन के लिए शिव मंदिर पहुंच रहे हैं. आज हम आपको एक ऐसे ही शिव मंदिर के बारे में बताने जा रहे हैं जो अपने आप में अलौकिक है.
भोलेनाथ की 76 फीट ऊंची प्रतिमा: भगवान शिव की अब तक आपने अनेक मूर्तियां देखी होंगी. लेकिन ऐसी आसमान छूती प्रतिमा नहीं देखी होंगी. जबलपुर शहर में महादेव की एक ऐसी प्रतिमा है जिसकी ऊंचाई करीब 76 फीट है. आसमान छूती इस प्रतिमा को देखने को लिए दूर-दूर से लोग आते हैं. यहां भगवान शिव कर्पूरगौरं रूप में पद्मासन की मुद्रा में ध्यान करते हुए दिखते हैं. भगवान शिव का यह रूप मन मोह लेने वाला है. प्रतिमा के नीचे एक गुफा भी बनाई गई है. जहां भोलेनाथ का दिव्य स्वरूप देखने मिलता है. यह प्रतिमा भारत में मौजूद महादेव की सर्वाधिक ऊंची प्रतिमाओं में शामिल है.
प्रतिमा बनाने में लगे कई साल: जबलपुर विजयनगर की कचनार सिटी में स्थित इस प्रतिमा की ऊंचाई 76 फीट है. इतनी ऊंची प्रतिमा बनाने में कारीगर को अनेक वर्ष लगे. पीछे हिमालय पर्वत का भी दृश्य नजर आता है. जो कि दूर से देखने पर असली के समान ही प्रतीत होता है. भोलेनाथ के सामने ही कुछ दूरी पर नंदी के भी दर्शन होते हैं. प्रतिमा की भव्यता शहर में ही नहीं लगभग पूरे भारत में फैल चुकी है. यही वजह है कि अब यहां महाशिवरात्रि पर भव्य मेले का आयोजन किया जाता है. इस दिन बड़ी संख्या में लोग यहां जुटते हैं और विशेष पूजन का आयोजन भी किया जाता है.