मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

आचार संहिता का उल्लंघन: चेकिंग के दौरान RPF ने व्यापारी से जब्त किए लगभग तीन लाख रुपए - एमपी न्यूज

आरपीएफ ने एक व्यपारी से 2 लाख 82 हजार रुपये जब्त किए है. आरपीएफ और एसएसटी की टीम ने अपने स्तर पर जांच शुरू कर दी है.

आचार संहिता का हुआ उल्लंघन

By

Published : Apr 15, 2019, 11:05 PM IST

जबलपुर। मुख्य रेल्वे स्टेशन से आरपीएफ ने एक व्यपारी से 2 लाख 82 हजार रुपये जब्त किए है. बताया जा रहा है कि आरोपी का नाम प्रमोद शेजवार है. वह अधारताल का रहने वाला हैं, वह जबलपुर से कटनी जा रहा था.

आचार संहिता का हुआ उल्लंघन

व्यपारी रुपयों को लेकर कोई भी दस्तावेज आरपीएफ पुलिस के सामने प्रस्तुत नहीं कर पाया. जिस कारण आरोपी को गिरफ्तार किया गया. आरपीएफ ने मामले की जानकारी एसएसटी टीम को दी. टीम ने रुपये जब्त कर जांच शुरु कर दी है. आरपीएफ थाना प्रभारी वीरेंद्र सिंह ने बताया कि सोमवार शाम ट्रेन की चेकिंग के दौरान जबलपुर आधारताल निवासी प्रमोद कुमार को नगद रुपयों के साथ गिरफ्तार किया गया है. आरोपी गोंडवाना ट्रेन से कटनी जाने के लिए प्लेटफार्म नम्बर 6 में खड़ी ट्रेन के जनरल कोच में बैठा हुआ था.

पुलिस को प्रमोद कुमार के हाव-भाव आरपीएफ को संदिग्ध लगे, जिसके बाद जब व्यपारी की चेकिंग की गई. आरोपी के बैग से 2 लाख 82 हजार रुपये नगद बरामद किए गए है. आरपीएफ पुलिस ने आचार संहिता के उल्लंघन की सूचना जिला निर्वाचन को दे दी है. आरपीएफ और एसएसटी की टीम ने अपने स्तर पर जांच शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details