जबलपुर। पुलवामा आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान पर हुई एयर स्ट्राइक से जहां पूरे देश में जश्न का माहौल है वहीं शहीदों के घरवालों ने भी थोड़ी राहत की सांस ली है. पुलवामा में शहीद हुए अश्विनी कांछी के पिता ने इस एयर स्ट्राइक पर अपनी प्रतिक्रिया दी है.
एयर स्ट्राइक पर बोले शहीद अश्विनी के पिता, सरकार को और कड़े कदम उठाने चाहिए - जबलपुर
पुलवामा आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान पर हुई एयर स्ट्राइक से जहां पूरे देश में जश्न का माहौल है वहीं शहीदों के घरवालों ने भी थोड़ी राहत की सांस ली है.
शहीद के पिता
अश्विनी कांछी के पिता सकरु कांछी का कहना है कि सरकार को अभी और कार्रवाई करनी चाहिए जिससे आतंकवाद जड़ से खत्म हो सके और इंसान डर से मुक्त हो सके. उन्होंने कहा कि सरकार को और कड़े कदम उठाने चाहिए जिससे बार-बार जवानों को शहीद न होना पड़े.
बता दें कि 14 फरवरी को जम्मू कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर आतंकी हमला किया गया था जिसमें 41 जवान शहीद हुए थे उनमें से जबलपुर के अश्विनी कांछी भी शामिल थे.