जबलपुर। मध्यप्रदेश में छपाक फिल्म के टैक्स फ्री करने पर बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष राकेश सिंह ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि ये लोग देश विरोधी नारे लगाने वालों के साथ खड़े होने को ही देश भक्ति समझते हैं और इसी कारण इस फिल्म को भी टैक्स फ्री कर दिया गया है.
फिल्म छपाक टैक्स फ्री करने पर बवाल, अब राकेश सिंह ने दिया ये बयान - जबलपुर न्यूज
भले ही फिल्म 'छपाक' को रिलीज होने में कुछ घंटे बाकी हैं, लेकिन मध्यप्रदेश में उसके पहले ही इस फिल्म को लेकर सियासी माहौल गरमा चुका है. बीजेपी कांग्रेस इसको लेकर आमने-सामने आ चुकी हैं.
दीपिका पादुकोण के जेएनयू पहुंचने के बाद उनकी फिल्म छपाक को सीएम कमलनाथ द्वारा टैक्स फ्री किए जाने पर राकेश सिंह ने कहा कि इस सरकार से और कोई उम्मीद भी नहीं की जा सकती है. उन्होने कहा कि जिस संस्थान में देश विरोधी नारे लगाते हैं और ऐसे लोगों के साथ खड़े होने या उनका सपोर्ट करना उनके लिए देश भक्ति है. अगर ऐसे लोगों की फिल्में टैक्स फ्री नहीं करेंगे तो अपने आकाओं को क्या जवाब देंगे.
राकेश सिंह ने कहा कि ये छूट देकर कमलनाथ सरकार अपने नंबर बढ़ाने का प्रयास कर रही है. लेकिन उन्हें नहीं कि जनता सबका हिसाब रख रही है और समय आने पर इसका जवाब भी देना होगा.