मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

बीजेपी की सदस्यता रैली का रंग पड़ा फीका, मुट्ठी भर कार्यकर्ताओं के बीच राकेश सिंह ने भरे सदस्यता के फार्म - एमपी बीजेपी

जबलपुर में बीजेपी का सदस्यता अभियान शुरू कर दिया गया है, इस दौरान बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष राकेश सिंह ने खुद ऐसे लोगों का फॉर्म भरा जो पहले से बीजेपी के सदस्य नहीं रहे हैं.

बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष राकेश सिंह

By

Published : Jul 14, 2019, 6:38 AM IST

जबलपुर। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह ने शनिवार से जबलपुर में पार्टी का सदस्यता अभियान शुरू कर दिया है. राकेश सिंह ने खुद ऐसे लोगों का फॉर्म भरा जो पहले से बीजेपी के सदस्य नहीं रहे हैं. राकेश सिंह का कहना है कि मोदी सरकार के कामकाज की वजह से बड़ी तादाद में लोग पार्टी से जुड़ना चाहते हैं. इसलिए बीजेपी को बकायदा सदस्यता अभियान चलाना पड़ रहा है.

बीजेपी की सदस्यता रैली का रंग पड़ा फीका

इस मौके पर बीजेपी ने जबलपुर में मालवीय चौक से बड़े फुआरा तक रैली निकाली गई जिसका नेतृत्व खुद राकेश सिंह ने किया वे बीजेपी का झंडा उठाकर आगे आगे चले. भले ही राकेश सिंह ये दावा कर रहे हैं कि लोग आगे आकर बीजेपी की सदस्यता जॉइन करना चाहते हैं लेकिन, इस रैली में बीजेपी अध्यक्ष के साथ दो दर्जन से ज्यादा लोग नहीं शामिल नहीं हुये.

ABOUT THE AUTHOR

...view details