जबलपुर। सर्कुलेटिंग एरिया में नीले रंग का नवीनतम रेल कोच रेस्टोरेंट काफी आकर्षक है. पर्यावरण अनुकूल इस कोच के सामने ग्रीन एरिया बनाया गया है. इसके साथ ही कोच के सामने दोनों साइड में फूड स्टॉल और आउटडोर टेक अवे काउन्टर है. इस एरिया को आकर्षक दिखाने के लिए सिंथेटिक ग्रास, प्राकृतिक हरियाली और सुंदर रोशनी के साथ खूबसूरती से सजाया गया है. प्रबंधन का कहना है कि यह रेल कोच रेस्टोरेंट यात्री और आम जनता को एक नया अनुभव देगा और शहर को नई पहचान मिलेगी.
खाने-पीने की उत्तम व्यवस्था
रेल कोच रेस्टोरेंट के अंदर आकर्षक डायनिंग एरिया में 50 व्यक्तियों की भोजन करने की सुविधा उपलब्ध है. फ़ास्ट फूड काउंटर में सभी आधुनिक सुविधाओं के साथ स्वच्छ किचन है यहां सीसीटीवी लगाया गया है. रेस्टोरेंट में विभिन्न प्रकार के व्यंजन (वेज और नॉनवेज)की सुविधा उपलब्ध है. आउटडोर टेक अवे काउंटर पर चाय-कॉफी उपलब्ध है. फ़ास्ट फूड काउंटर पर चायनीज फूड और थाली सिस्टम भी है.