मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

रेल यात्रियों के लिए खुलेगा रेल कोच रेस्टोरेंट, रेल महाप्रबंधक ने लिया जायजा - जबलपुर रेल कोच रेस्टोरेंट में खाने की व्यवस्था

पश्चिम मध्य रेल में एनआरएफ के तहत एनआईएनएफआरआरएस को विकसित करने का कार्य किया जा रहा है। इस योजना के जरिए रेलवे अतिरिक्त राजस्व की तैयारी कर रहा है, जो पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र बनता जा रहा है . जबलपुर और मदनमहल स्टेशन के सर्कुलेटिंग एरिया में रेल कोच रेस्टोरेंट बनाया गया है.

jabalpur Rail coach restaurant
जबलपुर रेल कोच रेस्टोरेंट

By

Published : Mar 11, 2022, 11:02 PM IST

जबलपुर। सर्कुलेटिंग एरिया में नीले रंग का नवीनतम रेल कोच रेस्टोरेंट काफी आकर्षक है. पर्यावरण अनुकूल इस कोच के सामने ग्रीन एरिया बनाया गया है. इसके साथ ही कोच के सामने दोनों साइड में फूड स्टॉल और आउटडोर टेक अवे काउन्टर है. इस एरिया को आकर्षक दिखाने के लिए सिंथेटिक ग्रास, प्राकृतिक हरियाली और सुंदर रोशनी के साथ खूबसूरती से सजाया गया है. प्रबंधन का कहना है कि यह रेल कोच रेस्टोरेंट यात्री और आम जनता को एक नया अनुभव देगा और शहर को नई पहचान मिलेगी.

जबलपुर रेल कोच रेस्टोरेंट

खाने-पीने की उत्तम व्यवस्था
रेल कोच रेस्टोरेंट के अंदर आकर्षक डायनिंग एरिया में 50 व्यक्तियों की भोजन करने की सुविधा उपलब्ध है. फ़ास्ट फूड काउंटर में सभी आधुनिक सुविधाओं के साथ स्वच्छ किचन है यहां सीसीटीवी लगाया गया है. रेस्टोरेंट में विभिन्न प्रकार के व्यंजन (वेज और नॉनवेज)की सुविधा उपलब्ध है. आउटडोर टेक अवे काउंटर पर चाय-कॉफी उपलब्ध है. फ़ास्ट फूड काउंटर पर चायनीज फूड और थाली सिस्टम भी है.

जबलपुर रेल कोच रेस्टोरेंट

पूर्व सीएम कमलनाथ ने रेलवे GM को लिखा पत्र, छिंदवाड़ा जंक्शन पर रेल यात्रियों को हो रही असुविधा के बारे में बताया

गैर किराया प्राप्त होगा राजस्व
रेल कोच रेस्टोरेंट्स स्थापित करने के लिए पुराने कोच का नवीनीकरण किया गया है. यह कोच रेलवे की संपत्ति के रूप में रहेगा. इसका अनुबंध 5 वर्षों की अवधि के लिए दिया गया है. रेलवे को 13 लाख रूपये प्रतिवर्ष अतिरिक्त राजस्व किराए की रूप में प्राप्त होगा. रेल कोच रेस्टोरेंट पर 24X7 घंटे भोजन मिलेगा जो बाहर से आने वालो, सैलानियों और वेटिंग रूम के यात्रियों के लिए काफी फायदेमंद साबित होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details